Khabarhaq

मेवात क्षेत्र के 26 से अधिक बच्चों ने पास की नीट की परीक्षा -कीर्ति कंसल ने 700/720 अंक लेकर मेवात टॉप किया -चंदेनी के दो सगे भाईयों ने भी पास की नीट की परीक्षा -मेवात इलाके में खुशी की लहर

Advertisement

मेवात क्षेत्र के 26 से अधिक बच्चों ने पास की नीट की परीक्षा

-कीर्ति कंसल ने 700/720 अंक लेकर मेवात टॉप किया

-चंदेनी के दो सगे भाईयों ने भी पास की नीट की परीक्षा

-मेवात इलाके में खुशी की लहर

फोटो- कीर्ति कंसल के परिवार के लोग मुबारकबाद देते हुए

पासपोर्ट साईज फोटो- आदिल, आफताब, अफरोज खान, मोहम्मद जहीर, परवेज आलम, शाह नवाज, तसलीम, कौसर खान

 

यूनुस अलवी

नूंह(मेवात), हरियाणा

हरियाणा का नूंह जिला शिक्षा और विकास मेेें देश के सबसे पिछड़े जिलों में शामिल है। यहां पर षिक्षा के प्रयाप्त संसाधन ने होने के बावजूद भी यहां के बच्चे अपनी काबलियत का झंडा गाड़ रहे हैं। इस बार जिले के करीब 26 बच्चों ने नीट की परीक्षा पर करके दिखा दिया है कि वे किसी से कम नहीं है। इतना ही नहीं नही जहां पुन्हाना की कीर्ति कंसल ने 720 अंकों में से 700 अंक हांिसल कर जिला टॉप किया है।

वहीं चंदेनी गांव के दो सगे भाई षाहनवाज खान ने 602 और प्रवेज आलम ने 601 अंक हांसिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। पिछले करीब दस सालों में मेवात के 200 से अधिक बच्चे नीट की परीक्षा पास कर डाक्टर बनकर मेवात की सेवा कर रहे हैं। एक समय ऐसा था जब मेवात के लोगों को अपने छोटे से भी इलाज के लिए अलवर, गुरूग्राम, पलवल, फरीदाबाद और दिल्ली जाना पडता था लेकिन अब मेवात के इन्हीं बच्चों ने नूंह, नगीना, फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना में अपनी अस्पताल खोलकर लोगों की सेवा कर रहे हैं।

बुधवार कोेे नीट परीक्षा के आए परिणाम में कीर्ति कंसल 700 अंक, मोहम्मद आदिल भाकड़ौजी झिरका 685, फहीम अहमद अगोन झिरका 660, सानिया तैय्यब धनेटा 660, शाजिया बालोत वहाबपुर ठेरा 651, कौशर खान नगीना 650, मोहम्मद जहीर लूहिंगा कलां 650 सोहेल खान 646, अफशां पाटखोरी 642,

मोइन खान खेड़ला नूंह 641, शाहबाज खान धीरियाबास, 637, तंजीम खान तिघरा झिरका 636, मोहम्मद सोहिम गांव नईं 636, सफीन नियाज सराय 626, अहसान खान मेवली 625, सोहा अली खान अहमदपुर 625, तबस्सुम खान चांदूकी 621, तस्लीम अहमद जोतरी 620, आफताब फिरोजपुर झिरका 620, रोबिन खान इंदपुर 620 असपाक खान नंगला धनसिंह 610, सोनिया आलम ठेकड़ी झिरका 607, शाहनवाज खान चंदेनी 602, परवेज आलम चंदेनी 601, इंसाफ झोंपडी 625, अफरोज खान डूंगरान षहजादपुर 457 अंक लेकर मेवात का नाम रोषन किया है। मेवात के अधिक्तर बच्चों ने राजस्थान के सीकर से नीट की तैयारी की है।

अब मेवात के बच्चों का कहना है कि वे डाक्टर बनकर मेवात की सेवा करना चहाते हैं। छात्रों का कहना है कि मेवात के डॉक्टरों की बेहद कमी है। कोई भी बहार का डाक्टर मेवात में अपनी सेवा देने तक को तैयार नहीं होते हैं। इतना ही नहीं सरकार उन डॉक्टरों को वेतन के अलावा अतिरिक्त भत्ता भी देती है। उनका कहना है कि आने वाले समय में मेवात में अपने ही हजारों बच्चे डॉक्टर बनकर सेवा करेगें और सैकड़ों डॉक्टर बनकर सेवा दे भी रहे हैं।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website