• हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत मेवात के 60 हजार परिवारों को जोड़ा जायेगा – जान मोहम्मद जिला प्रमुख मेवात
• नगीना में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे चैयरमेन जिला परिषद नूंह
मोहम्मद यूनुस अलवी
नूंह/मेवात
भारत के आजादी के अमृत महोत्सव-2 के उपलक्ष में नूंह जिला के नगीना खंड विकास कार्यालय परिसर में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यकार आयोजित किया। इस कार्यक्रम में नूंह जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर उनका फूल माला और पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया गया। वही जिला प्रमुख ने बीडीपीओ परिसर में पौधारोपण किया।
इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने कहा कि इस समारोह में शामिल होकर मैं बेहद खुशी महसूस कर रहा हूं और कार्यक्रम के आयोजन पर ग्रामीण विकास विभाग को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) का मुख्य उद्देश्य निर्धनों में गरीबी से उबरने की क्षमता का विकास करके उन्हें स्वावलंबी बनाना है। गरीबों के मजबूत मंचों से गरीब परिवारों को अधिकार सम्पन्न बनाने और उनके स्वयं के मानवीय सामाजिक, वित्तीय तथा अन्य संसाधनों की प्राप्ति में सहायता देना है। इनसे उन्हें सेवाओं सहित अपने अधिकारों, हकदारी तथा आजीविका अवसरों की जानकारी देना है।
सामाजिक एकजुटता प्रक्रिया से गरीबों की एकात्मकता, अपनी बात कहने तथा मोलतोल करने की क्षमता में वृद्धि होती है। इन प्रक्रियाओं से उन्हें स्वयं के संसाधनों, कौशल तथा प्राथमिकताओं के माध्यम से व्यवहार्य आजीविका प्राप्त करने मे सहायता मिलती है। इसके फलस्वरूप वे गरीबी से सतत रूप से बाहर निकलने मे सफल हो सकते हैं। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सगंठन से समृद्धि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और आने वाले वर्ष में पूरे भारत में 10 करोड़ परिवारों को इस कार्यक्रम से जोडना है। मेवात के 60 हजार परिवारों को इस कार्यक्रम से जोडने का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को सामने रखकर सामने रखकर हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने जो उपलब्धियां प्राप्त की हैं वो सराहनीय हैं। मिशन ने जिस जज्बे और लग्न से 45000 गरीब परिवारों को संगठित किया है और इन गरीब परिवारों को आवश्यकता के अनुसार 40 करोड रूपये की राशि लोन के रूप में उपलब्ध कराया है जो गरीबों को आजीविका उपलब्ध कराने में बहुमूल्य योगदान दे रहा है।
जिला प्रमुख ने कहा कि आर्थिक गतिविधियों के साथ साथ सामाजिक कुरूतियों से निपटने में अहम भूमिका निभाई है विशेष रूप से हरियाणा सरकार के स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदार सुनिश्चित करके हरियाणा को खुले में शौच मुक्त बनाने में जो अहम भूमिका निभाई है और मिशन ने जो योगदान दिया है उसे सुनहरे अक्षरों में हरियाणा के इतिहास में लिखा जाएगा। हरियाणा की एक बडी समस्या बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान में आपके योगदान से हरियाणा ने जो आयाम स्थापित किए हैं उसके लिए हम आपको मुबारकबाद देते हैं।
उन्होंने कहा की माननीय ग्रामीण विकास मंत्री भारत सरकार द्वारा किया गया आहवान सगंठन से समृद्धि के अन्तर्गत हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मेवात यूनीट भी काफी सक्रिय हो गयी है। वह हर गांव को टारगेट करके वहां स्वयं सहायता समूह गठित करके उनको रिवोलविगं फडं, सामूदायिक इन्वेस्ट फडं तथा बैंक लोन के माध्यम से गरीब परिवारों को आत्म निर्भर बनाने का कार्य कर रही है। समूह से जुडे हर परिवार को प्रशिक्षण देकर ओर ससांधन उपल्बध करवा कर उनकी आजीविका बढाने व जीवन स्तर उपर उठाने के काम मे जुट गई है। इस साल भी 10 हजार परिवारों को समूह से जोडने का लक्षय जिसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहें हैं। अगर कोई पचांयत इस सिलसिले में अच्छा काम करती है तो उसे हरियाणा सरकार व भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा व पचांयत को 50 लाख से 1 करोड तक की सम्मान राशि दी जाएगी। इस कार्य को सभी विभागों को मिलजुल कर सबका साथ सबका विकास के फार्मूले पर कार्य करने की जरूरत है। यहां पर मौजूद सभी पचं, सरपचं ब्लॉक समिति सदस्य व आगंनवाडी वर्कर और सभी विभागों से , आहवान है कि वह इस योजना का लाभ गरीब परिवारो तक पहुंचाने के लिए अपना योगदान दे। जबकि आजीविका मिशन की टीम आपके पास आए तो आप गरीब परिवारो को चिन्हित करके समूह से जोडने का कार्य करेगें ।
जिला प्रमुख के कहा हमारा यह प्रयास रहेगा कि ग्रामीण से जुडा हुआ हर विभाग तथा महिलाओं और गरीबी उन्मूलन की हर योजना को सीधे तौर पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से जोड़ दिया जाए। ताकि गरीब परिवारों को विभिन्न प्रकार के लाभ देकर और इन्टरवेंशन के द्वारा गरीबी से बाहर निकालने में हर मुमकिन कोशिश की जाएगी।
सगंठन से समृद्धि के इस सपने को साकार करने के लिए आजीविका मिशन को दरकार हर आवश्यकता को पूरा करने के लिए जिला परिषद अपने स्तर पर पूरा प्रयास करेगी।
No Comment.