• 50 लाख रुपए की कीमत की 700 अंग्रेजी शराब की पेटियां सहित एक तस्कर पर कसा शिकंजा
• सेफ्टी हेलमेट के बीच छुपाकर लाई जा रही थी अवैध शराब
• एसपी श्री लोकेंद्र सिंह के कुशल निर्देशन में डिटेक्टिव स्टाफ का अवैध शराब तस्करी पर दूसरा बड़ा प्रहार*
यूनुस अलवी
पलवल, हरियाणा
एडिशनल एसपी जसलीन कौर आईपीएस ने पलवल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी का खुलासा करते हुए बताया कि पलवल पुलिस कप्तान लोकेन्द्र के दिशा निर्देश अनुसार पलवल पुलिस अवैध गतिविधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। इसी मुहिम में डिटेक्टिव स्टाफ पलवल की टीम ने पंजाब से मेरठ उत्तरप्रदेश की तरफ ले जाई जा रही शराब की 700 पेटियों से भरे ट्रक व् उसके चालक को काबू किया। जिसकी कीमत 50 लाख रुपए के करीब बताई जा रही है। चालक को पुलिस पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड पर लेगी ताकि शराब तस्करी में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सके।
एएसपी जसलीन कौर ने बताया की डिटेक्टिव स्टाफ पलवल की टीम को यह दूसरी बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इससे पहले डिटेक्टिव स्टाफ ने 1050 अंग्रेजी शराब की पेटियों को पकडने में कामयाबी हासिल की है. एएसपी ने बताया की डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज हनिस खान अपनी टीम के साथ केएमपी टोल पर गस्त पर थे तभी उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक ट्रक जिसका नं आरजे 27 जीबी 0451 में भारी मात्रा में पंजाब से अवैध शराब भरकर आ रही है जो केएमपी के रास्ते मेरठ उत्तर प्रदेश की तरफ जाएगी। मुखबिर की सूचना पर सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत रतीपुर KMP पुल के ऊपर नाकाबंदी की गयी थोड़ी देर बाद एक ट्रक आता दिखाई दिया जिसको रोककर तलाशी ली गयी तो उसमे भारी मात्रा में शराब मिली। ट्रक चालक से जब उस शराब संबंधी लाइसेंस व परमिट माँगा गया तो उसने ई बिल सेफ्टी हेलमेट बाबत पुलिस टीम को दिखाया लेकिन सूचना विश्वसनीय होने पर ट्रक की तलाशी लेने पर140 पेटी बोतल मैक डौल्स नं 1, 100 पेटी मैक डौल्स नं 1 अद्धा, 201 पेटी इम्पीरिअल ब्लू पव्वा, 185 पेटी अद्धा मार्का इम्पीरिअल ब्लू व 74 पेटी बोतल मार्का रॉयल स्टैग पायी गयी। उन्होंने बताया की *ट्रक चालक ने पूछताछ में अपना नाम हनुमान राम पुत्र मोहबता राम निवासी गाँव पिरू का कलाँ थाना सैण्डवा जिला बाडमेर राजस्थान बताया।* आरोपी चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और कोर्ट में पेश कर उसे संबंधित नेटवर्क का पता लगाने के लिए रिमांड पर लिया जायेगा ताकि अवैध नशा तस्करी गैंग का खुलासा हो सके।
*आपको बता दें की अभी करीब एक सप्ताह पहले भी पुलिस ने पंजाब के संगरूर से बिहार ले जाई जा रही 510 पेटियों सहित ट्रक ड्राइवर व पंजाब से छत्तीसगढ़ जा रही 1050 पेटियों सहित चालक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी।*
No Comment.