-लूट, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने सहित करीब एक दर्जन मुकदमों में संलिप्त आरोपी अब्बास गिरफ्तार
-आरोपी के कब्जे से 5 देशी कट्टा, 2 डोगा (पोना) सहित चोरी की बाइक बरामद
फोटो हथियारों के साथ एसपी और पुलिस की गिरफ्त में आरोपी अब्बास
Younus Alvi
Nuh/Mewat
अपराध जांच शाखा पुन्हाना ने लूट, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने सहित करीब एक दर्जन मुकदमों में संलिप्त आरोपी अब्बास उर्फ काला पुत्र आमीन निवासी इन्दाना थाना बिछौर जिला नूंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 अवैध देशी कट्टा 2 डोगा (पोना) सहित चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद किया है।
नूंह कप्तान वरुण सिंगला ने बताया कि अपराध शाखा पुन्हाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष की टीम ने 21 जून को क्राइम गस्त के दौरान दिल्ली और नूंह में चोरी, मारपीट, लूट, हत्या का प्रयास और अवैध हथियार रखने सहित करीब 8 मुकदमों में संलिप्त आरोपी अब्बास उर्फ काला को 2 अवैध देसी कट्टा और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
एसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर दिनांक 22 जून को अदालत में पेश कर अधिक गहनता से पूछताछ व बरामदगी के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी अब्बास उर्फ़ काला से उसकी निशानदेही पर 3 अवैध देशी कट्टा तथा 2 डोंगा (पोना) बंदूक बरामद की है। पुलिस अब तक आरोपी से कुल 5 अवैध देशी कट्टा, 2 डोंगा (पोना) बंदूक और एक चोरी की बाइक बरामद कर चुकी है। पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिए आरोपी को 2 दिन के और पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से और भी वारदातों के खुलासा होने की संभावना है।
आरोपी अब्बास के खिलाफ दर्ज मुकदमे
1. मुकदमा नंबर-007579 दिनांक 12.03.2023 धारा 379 आईपीसी थाना न्यू अशोक नगर ईस्ट दिल्ली।
2 मुकदमा नंबर 218 दिनांक 18.12.2018 धारा 148,149, 323, 324, 379 बी, 427, 506 थाना बिछौर जिला नूंह।
3. मुकदमा नंबर-39 दिनांक 12. 03. 2019 धारा 148,149, 323, 285, 506 थाना बिछौर जिला नूंह।
4. मुकदमा नंबर-11 दिनांक 21.01.2020 धारा 148,149, 323, 285, 427, 452, 506, 25/54/59 आईपीसी थाना बिछौर जिला नूंह
5. मुकदमा नंबर-59 दिनांक 01.04.2020 धारा 148,149, 323, 285, 427, 452, 506, 25-54-59 थाना बिछौर जिला नूंह।
6. मुकदमा नंबर-112 दिनांक 26.06.2020 धारा 174 थाना बिछौर जिला नूंह।
7. मुकदमा नंबर-607 दिनांक 23.11.2016 धारा 323, 307, 34, 25-54-59, थाना पुन्हाना जिला नूंह।
8. मुकदमा नंबर-298 /2022 धारा 379 थाना
फिरोजपुर झिरका जिला नूंह।
No Comment.