Khabarhaq

लूट, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने सहित करीब एक दर्जन मुकदमों में संलिप्त आरोपी अब्बास गिरफ्तार -आरोपी के कब्जे से 5 देशी कट्टा, 2 डोगा (पोना) सहित चोरी की बाइक बरामद

Advertisement

-लूट, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने सहित करीब एक दर्जन मुकदमों में संलिप्त आरोपी अब्बास गिरफ्तार

-आरोपी के कब्जे से 5 देशी कट्टा, 2 डोगा (पोना) सहित चोरी की बाइक बरामद

 

फोटो हथियारों के साथ एसपी और पुलिस की गिरफ्त में आरोपी अब्बास

 

Younus Alvi 

Nuh/Mewat 

अपराध जांच शाखा पुन्हाना ने लूट, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने सहित करीब एक दर्जन मुकदमों में संलिप्त आरोपी अब्बास उर्फ काला पुत्र आमीन निवासी इन्दाना थाना बिछौर जिला नूंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 अवैध देशी कट्टा 2 डोगा (पोना) सहित चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद किया है।

नूंह कप्तान वरुण सिंगला ने बताया कि अपराध शाखा पुन्हाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष की टीम ने 21 जून को क्राइम गस्त के दौरान दिल्ली और नूंह में चोरी, मारपीट, लूट, हत्या का प्रयास और अवैध हथियार रखने सहित करीब 8 मुकदमों में संलिप्त आरोपी अब्बास उर्फ काला को 2 अवैध देसी कट्टा और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

एसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर दिनांक 22 जून को अदालत में पेश कर अधिक गहनता से पूछताछ व बरामदगी के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी अब्बास उर्फ़ काला से उसकी निशानदेही पर 3 अवैध देशी कट्टा तथा 2 डोंगा (पोना) बंदूक बरामद की है। पुलिस अब तक आरोपी से कुल 5 अवैध देशी कट्टा, 2 डोंगा (पोना) बंदूक और एक चोरी की बाइक बरामद कर चुकी है। पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिए आरोपी को 2 दिन के और पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से और भी वारदातों के खुलासा होने की संभावना है।

 

 

आरोपी अब्बास के खिलाफ दर्ज मुकदमे

 

1. मुकदमा नंबर-007579 दिनांक 12.03.2023 धारा 379 आईपीसी थाना न्यू अशोक नगर ईस्ट दिल्ली।

 

2 मुकदमा नंबर 218 दिनांक 18.12.2018 धारा 148,149, 323, 324, 379 बी, 427, 506 थाना बिछौर जिला नूंह।

 

3. मुकदमा नंबर-39 दिनांक 12. 03. 2019 धारा 148,149, 323, 285, 506 थाना बिछौर जिला नूंह।

 

4. मुकदमा नंबर-11 दिनांक 21.01.2020 धारा 148,149, 323, 285, 427, 452, 506, 25/54/59 आईपीसी थाना बिछौर जिला नूंह

 

5. मुकदमा नंबर-59 दिनांक 01.04.2020 धारा 148,149, 323, 285, 427, 452, 506, 25-54-59 थाना बिछौर जिला नूंह।

 

6. मुकदमा नंबर-112 दिनांक 26.06.2020 धारा 174 थाना बिछौर जिला नूंह।

7. मुकदमा नंबर-607 दिनांक 23.11.2016 धारा 323, 307, 34, 25-54-59, थाना पुन्हाना जिला नूंह।

 

8. मुकदमा नंबर-298 /2022 धारा 379 थाना

फिरोजपुर झिरका जिला नूंह।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website