संजीद की हत्या में संलिप्त आरोपी शाहरुख गिरफ्तार
-आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास करने सहित अन्य दो और मामला दर्ज हैं
ख़बर हक़
पुन्हाना/मेवात
अपराध शाखा पुन्हाना पुलिस ने 17 अप्रैल को गांव नई में हुई हत्या के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकडे़ गए आरोपी के खिलाफ पहले ही हत्या का प्रयास करने सहित दो मामले दर्ज है।
एसपी वरूण सिंगला ने बताया कि 17 अप्रैल 2023 को गांव नई थाना बिछोर में दो पक्षो में झगडा हो गया था। झगड़े में संजीद पुत्र बल्लू निवासी नई की उपचार के दौरान सफदरजंग हस्पताल में मौत हो गई थी। जिसमें एक आरोपी शाहरुख पुत्र अयुब निवासी नई थाना बिछोर को पहले ही 19 अप्रैल को गिरफ्तार किया जा चुका है।
उन्होने बताया कि मामले की अपराध शाखा पुन्हाना पुलिस जांच कर रही थी। एसपी ने बताया कि निरीक्षक सुभाष के नेतृत्व में गठित टीम ने मुकदमा में नामजद अन्य आरोपी नसीम पुत्र अय़ुब निवासी नई थाना बिछोर को दिनांक 22 जून को बिछोर मोड ईन्दाना से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि उस पर पहले भी हत्या के प्रयास सहित कई अलग-अलग धाराओं में दो और मुकदमें दर्ज है। पुलिस को काफी समय से इस आरोपी की तलाश थी। झगड़े के दौरान इस्तेमाल किए गए लाठी डंडा इत्यादि को बरामद करने के लिए पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर उसे दो 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
आरोपी के खिलाफ दर्ज पहले 2 मुकदमा
1. मुकदमा न 258 दिनांक 24.07.2009 धारा 323, 324, 34 भा0द0स0 थाना पुन्हाना।
2. मुकदमा न दृ 368 दिनांक सितंबर 2012 धारा 148,149, 323,341,307 भा0द0स0, 25-54-59 शस्त्र अधिनियम थाना पुन्हाना में दर्ज है।
No Comment.