Khabarhaq

12 लाख कीमत की 58.38 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोईन/स्मैक व 1 मोटर साईकल अपाचे के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने दो दिनों में नशा तस्करो पर बड़ी कारवाई करते हुए 107.83 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोईन/स्मैक बरामद की

Advertisement

12 लाख रुपए कीमत की 58.38 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोईन/स्मैक व 1 मोटर साईकल अपाचे के साथ तस्कर गिरफ्तार,

• पुलिस ने दो दिनों में नशा तस्करो पर बड़ी कारवाई करते हुए 107.83 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोईन/स्मैक बरामद की

 

Younus Alvi

Nuh/Mewat/Haryana 

पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरूण सिंगला IPS के नेतृत्व में नूंह पुलिस की नशा तस्करो पर ताबतोड कार्यवाही  की जा रही हे, जिससे नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। एन्टी नारकोटिक सैल एंव अपराध शाखा तावडू की पुलिस टीम द्वारा नशा तस्करो पर दो दिनों में दो बड़ी कारवाई की गई हैं। टीम नें 58.38 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोईन/स्मैक व 1 मोटर साईकल अपाचे सहित नशा तस्कर को  काबू  किया है। बरामद नशीले पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 12 लाख रुपये हैं। एन्टी नारकोटिक सैल एंव अपराध शाखा तावडू की पुलिस टीम ने बीते दो दिनो में 2 अलग-अलग मामलो में 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके नशा तस्करो से कुल 107.83 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोईन/स्मैक बरामद किया था –

 आपको बता दे की  पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल ने हरियाणा में नशे की रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान चलाया हुआ है । जो इसी कडी में पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला के नेतृत्व में जिला नूंह को नशा मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे इस अभियान के तहत प्रभारी एंटी नारकोटिक सेल एवं अपराध शाखा तावडू निरीक्षक सुरेंद्र सिद्धू के नेतृत्व में गठित टीम को एक और बड़ी कामयाबी मिली है । प्रभारी एंटी नारकोटिक सेल एंव अपराध शाखा तावडू निरीक्षक सुरेंद्र सिद्धू के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 58.38 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोईन/स्मैक व 1 मोटर साईकल अपाचे सहित तस्कर को दबोचने में सफलता हासिल की है । बरामद नशीले पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 12 लाख रुपए है । काबू किए गए आरोपी के खिलाफ थाना सदर तावडू में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।

पुलिस अधीक्षक नूंह श्री वरुण सिंगला प्रैसवार्ता कर जानकरी देते हुये बतालया कि दिनांक 22 .06.2023 को निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्धु प्रभारी एंटी नारकोटिक सैल एंव अपराध शाखा तावडू के नेतृत्व मं0 गठित एक टीम गश्त के दौरान पर मौजूद थी । उसी समय सूचना मिली की अबरार पुत्र मुनफैद निवासी बावला थाना सदर तावडू जिला नूँह जो नशीला पदार्थ हेरोइन/ स्मैक की सप्लाई करता है जो आज भी रेलवे लाईन पुलिया बावला अपनी मोटरसाइकिल नंबर HR-96-7972 मार्का अपाचे बा रंग सफेद पर नशीला पदार्थ हेरोइन/स्मैक लेकर बेचने की फिराक में खडा हुआ है । यदि फोरी रेड की जाये तो अबरार उपरोक्त को नशीला पदार्थ हेरोइन/स्मैक सहित काबू किया जा सकता है । जिस सुचना पर नाकाबंदी कर पुलिस जवानो ने मुसंतेदी दिखाते हुये मोटर साईकल सहित आरोपी को काबु कर लिया । पुछताछ पर मोटर साईकल चालक नें अपना नाम अबरार पुत्र मुनफैद निवासी बावला थाना सदर तावडू जिला नूँह बतलाया । नियमानुसार आरोपी की तलाशी ली गई तो आरोपी से एक सफेद पालिथीन बरामद हुई । जिसमें मिले पदार्थ की पुष्टि पदार्थ हेरोईन के रूप में हुई । जिसका वजन 58.38 ग्राम था । पुलिस का दावा है कि बरामद नशीले पदार्थ हेरोईन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 12 लाख रुपए हैं । एन्टी नारकोटिक एवं अपराध शाखा तावडू पुलिस ने आरोपी उपरोक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है । पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिये पुलिस ने आरोपी से गहनता से पूछताछ की है । आरोपी को नियमानुसार पेश अदालत किया गया ।

 

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website