Khabarhaq

बृहस्पतिवार को मेवात में हर्षोल्लास से मनाया गया ईद उल अजहा का त्योंहार

Advertisement

Mewat/Haryana

• बृहस्पतिवार को मेवात में हर्षोल्लास से मनाया गया ईद उल अजहा का त्योंहार

• बकरीद ईद के मौके पर लाखो लोगों ने ईदगाहों में अदा की ईद की नमाज

• देश और मेवात में अमन व शांति के लिए मांगी दुआ ।

आपको बता दे की मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार ईद उल अजहा पूरे मेवात में बृहस्पतिवार को अमन व शांति के साथ धूमधाम से मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने रंग बिरंगे नए कपड़े पहन कर तथा खुशबू व इत्र लगाकर ईदगाह की तरफ रुख किया और एक साथ लाखों लोगों ने नमाज पढ़ी। मेवात इलाके की नूंह, तावडू, पुनहाना, पिनगवां, फिरोजपुर झिरका, नगीना शहर और कस्बों की ईदगाह और जामा मस्जिदों में ईद की दी रकात नमाज अदा की गई।

नमाज के बाद सभी ने एक साथ मुल्क में अमन व शांति की दुआ मांगी। नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी। बाद में एक दूसरे के घर जाकर अलग-अलग तरह के व्यंजनों का जायका लिया। वहीं मालदार लोगों ने पशुओं की कुरबानी कर गरीब और यतीम लोगो में वितरित किया।

नूंह की ईदगाह में मौलाना खालिद कासमी ने और पिनगवां की ईदगाह में मौलाना जहीर अहमद बलई ने ईद उल अजहा की नमाज अदा अदा कराने के बाद कहा कि हर मालदार मुस्लिम मर्द औरत पर कुरबानी करना जरूरी है। जो नही करेगा वह गुनहागर होगा। उन्होंने कहा कुर्बानी केवल उसी जानवर की करे जिसकी कानून इजाजत देता हो खासतौर से प्रतिबंधित पशुओं की कुरबानी न करे। कुरबानी के बाद सफाई का खास ख्याल रखे। गंदगी ना फैलाएं। मेवात में आपसी भाईचारा को कायम रखने के लिए कोई भी गाय की कुर्बानी ना करें क्योंकि हरियाणा में कानन इसकी इजाजत नहीं देता है।

बल्कि हरियाणा में गौहत्या करने पर सजा का प्रावधान है। इस्लाम धर्म में बकरा, भेड़, भैंस सहित बहुत से ऐसे पशु हैं जिनकी कुरबानी दी जा सकती है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website