सात समुंदर पार पवित्र शहर मक्का से सीएलपी नेता आफताब ने देश के लोगो को दी ईद की मुबारकबाद
फोटो आफताब अहमद सीएलपी नेता
ख़बर हक़ मेवात,
हरियाणा विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता चौधरी आफताब अहमद ने सऊदी अरब से संदेश भेजकर हरियाणा, देश और मेवात वासियों को ईद की मुबारकबाद दी है। आपको बता दे की फिलहाल नूंह से कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद हज करने अपने परिवार के साथ सऊदी अरब के मक्का और मदीना शहर गए हुए हैं। पवित्र मक्का शहर से उन्होंने ये संदेश भेजा है। आफताब ने अपने संदेश में कहा की उन्होंने देश में अमन चैन तरक्की, खुशहाली और आपसी भाईचारा के लिए हज के मोके पर दिल की गहराइयों से दुआ मांगी है और उन्होंने सभी हाजियों की हज कबूल करने की भी अल्लाह से दुआ की है।
Author: Khabarhaq
Post Views: 567
No Comment.