इंपेक्ट ख़बर हक डॉट कॉम,
• इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर व कर्मचारियों को ईद से पहले एक महीना का मिला वेतन
• कर्मचारियों का अभी भी करीब चार माह का वेतन बकाया है
यूनुस अलवी
नूंह (मेवात)
हरियाणा वक्फ बोर्ड द्वारा संचालित मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज नूंह के प्रोफेसर और कर्मचारियों को पिछले करीब 5/6 महिने से वेतन परेशान हैं। बकरीद के त्योहार से पहले उन्हें वेतन ने मिलने को लेकर कॉलेज के प्रोफेसर और कर्मचारी ने हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन के नूंह स्थित आवास पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की चेतावनी दी थी। जिसको लेकर अमर उजाला ने 24 जून को छ महीना से नहीं मिला वेतन, प्रशासक मौन शीर्षक से प्रमुखता से खबर छपी थी। अमर उजाला में छपी खबर का असर हुआ है। वक्फ बोर्ड ने कॉलेज के प्रोफेसर और कर्मचारियों को बकरईद से एक दिन पहले बुधवार को एक महीना का वेतन खातों में डाल दिया है। कर्मचारियों को उम्मीद है की जल्द ही उनका बाकी वेतन भी मिल सकेगा।
गौरतलब है की मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज वक्फ के कर्मचारियों और प्रोफेसरों को लगभग 5 महीने का वेतन नहीं मिला था। एक माह का वेतन जारी करने के बावजूद करीब चार माह का वेतन अभी भी बकाया हैं। समय पर वेतन न मिलने की वजह से कर्मचारियों को उनके दैनिक जीवन यापन में परेशानियों का सामना करना पड रहा था।
इतना ही नहीं हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक चौधरी जाकिर वेतन एवं अन्य लंबित मांगों को लेकर मौन हैं। कर्मचारियों ने कुछ दिन पहले मांग उठाई थी की 29 जून को ईद उल अजहा यानी बकरीद का त्यौहार है। ऐसे में बच्चों को कपड़े खरीदने, कुर्बानी के लिए जानवर खरीदना और किसी से लिया कर्ज अदा करना है। लेकिन उनकी समस्या के समाधान नहीं हो रहा हैं। अब प्रशाशन ने भले ही बाकी बचा पूरा वेतन ने दिया है लेकिन ईद मनाने के लिए कर्मचारियों को एक माह का वेतन खातों में भेज दिया हैं।
गौरतलब है की नूंह स्थित मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज को हरियाणा वक्फ बोर्ड द्वारा संचालित किया जाता है। पूर्व विधायक एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन कॉलेज के प्रशासक है। पहले कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर कॉलेज के डारेक्टर से मिले थे।
No Comment.