Khabarhaq

ऑपन बोर्ड से मेवात के मदरसा के 140 छात्र, उलेमा और मस्जिदों के इमाम पास की दसवीं की परीक्षा, इलाके में खुशी की लहर

Advertisement

Big Story for Mewat—-

-राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) से मेवात मदरसा के 140 विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा पास की

-दसवीं की परीक्षा पास करने वालों में मदरसा के छात्र, उलेमा और मस्जिदों के इमाम भी हैं शामिल

-पहली बार इतनी बड़ी संख्या में मदरसे के बच्चों ने ऑपन स्कूल से दसवी की परीक्षा पास की है।

-एनआईओएस से परीक्षा दिलाने के लिए जमीयत 29 ओपन स्कूल चलाती है

फोटो-मदरसे की छात्राएं और छात्र परीक्षा की तैयारी करते हुऐ

 

यूनुस अलवी

मेवात/हरियाणा

अब मेवात के मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे दीनी तालीम के साथ-साथ दुनियावी तालीम भी हासिंल करने लगे है। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी षिक्षा संस्थान (एनआईओएस) से मेवात के मदरसों में पढ़ने वाले करीब 140 विद्यार्थियों ने दसवीं परीक्षा पास की है। परीक्षा पास करने वालों में केवल मदरसों के छात्र ही षामिल नहीं है बल्कि उलेमा और मस्जिदों के इमाम भी षामिल हैं।

पहली बार इतनी बड़ी संख्या में मदरसे के बच्चों द्वारा ऑपन स्कूल से दसवीं की परीक्षा पास होने से जहां बच्चों में खुषी की लहर है वहीं अन्य बच्चों में दसवीं व बारहवीं की परीक्षा देने का मन बनाया है। अधिकतर बच्चों ने 75 से 80 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। मेरिट में आने वाले दस बच्चों को जल्द जमीयत की ओर से सम्मानित किया जाऐगा। एनआईओएस से परीक्षा दिलाने के लिए जमीयत उलेमा हिंद नूंह जिला में 29 ओपन स्कूल चलाती है।

हजरत मौलाना मुहम्मद याहया करीमी महासचिव जमियत उलामा मुत्तहिदा पंजाब (हरियाणा, पंजाब, चंदीगढ़, हिमाचल प्रदेष) को मेवात के ऑपन स्कूलों का संरक्षक बनाया हुआ है।

जमीयत उलामा मुत्तहिदा पंजाब के महासचिव एंव मेवात ऑपन स्कूलों के संरक्षक हजरत मौलाना मुहम्मद याहया करीमी ने बताया कि

आज के दौर में दीनी षिक्षा के साथ-साथ दुनियावी तालीम बेहद जरूरी है। जिससे बच्चे इंजीनियर, डाक्टर, वकील और अफसर बन सकें। जमीयत उलमा हिंद की ओर से मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों, उन्हें पढ़ाने वाले उलेमाओं और मस्जिदों के इमामों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी षिक्षा संस्थान (एनआईओएस) के ऑपन परीक्षा दिलाने के लिए नूंह जिला में कुल 29 ऑपन स्कूल खोले गए है। जिनकी संख्या जल्द बढ़ाई जाऐगी।

उन्होने बताया कि एनआईओएस के ऑपन परीक्षा में नूंह जिला से पहली बार करीब 190 बच्चों ने दसवीं की परीक्षा दी है। जिनमें से 140 क्लियर पास हो गए है। जबकि 50 बच्चो की री यानि कंपार्टमेंट आई है और कोई बच्चा फेल नहीं हुआ हैं। सभी की अप्रैल 2023 में वार्षिक परीक्षा आयोजित की गई थी। मदरसा के छात्रों, उलामा और इमामों ने पहली ही बार में काफी बच्चों ने 75 से 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।

जमियत ओपन स्कूल मेवात के संरक्षक हज़रत मौलाना याहया करीमी ने ऐलान किया है कि 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्रों में से शीर्ष दस का चयन किया जाएगा और प्रमाणपत्र वितरण समारोह के अवसर पर उन्हें बहुमूल्य पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होने जमीयत ओपन स्कूल मेवात के जिला समन्वयक हजरत मुफ्ती अताउर रहमान की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुफ्ती साहब का इन बच्चों की सफलता में बड़ा योगदान रहा है। उन्हें उम्मीद है की अगली बार मेवात के मदरसों से एक हजार से अधिक बच्चे दसवीं की परीक्षा देगें। इतनी बडी कामयाबी से बच्चों के हौसले बुलंद हुए है।

उन्होंने कहा जमीयत उलेमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हजरत मौलाना महमूद असद मदनी और उनके सहयोगियों ने मेवात क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में जमीयत ओपन स्कूल शुरू करना एक अच्छी पहल साबित हुई है।

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website