Khabarhaq

संयुक्त पंचायत का खामियाजा उठा रहे हैं अकलीमपुर वासी -विकास न होने से गांव की गलियां कीचड़ों से भरी हुई हैं

Advertisement

 

संयुक्त पंचायत का खामियाजा उठा रहे हैं अकलीमपुर वासी

-विकास न होने से गांव की गलियां कीचड़ों से भरी हुई हैं

-गांव का सरपंच न होने से पिछले दस साल से विकास के नाम पर नहीं लगी एक भी ईंट

-गांव अकलीमपुर और सरल की संयुक्त पंचायत है।

 

फोटो–गांव अकलीमपुर के मुख्य रास्तो मंे जमा कीचड़ और गंदगी

 

यूनुस अलवी

नूंह/मेवात

नूंह जिला के खंड नगीना के गांव अकलीमपुर के ग्रामीण संयुक्त पंचायत का खामियाजा उठा रहे हैं। गांव अकलीमपुर का विकास न होने से गांव की गलियां कीचड़ों से भरी हुई हैं, जिनमें लोगों का चलना भी दूभर हो गया है। गांव का सरपंच न होने से पिछले दस साल से विकास के नाम पर एक भी ईंट नहीं लगी है। गांव अकलीमपुर और सरल गांव की संयुक्त पंचायत है। जिसके पिछले दस साल से समून खान सरपंच हैं।

राजनेतिक पार्टी बाजी के चलते कहें या फिर संयुक्त पंचायत होने का खामयाजा। इसका अंदाजा गांव अकलीमपुर की गंदी और कीचड़ युक्त गलियों के देखने से ही पता चल जाता है। गांव अकलीमपुर के लोगों का कहना है कि गांव सरल और गांव अकलीमपुर फिरोजपुर की संयुक्त पंचायत है। पिछले 10 साल से गांव सरल की समून खान सरपंच है। सरपंच ने पिछले दस साल में गांव में कोई काम नहीं कराया बल्कि वह गांव में देखने तक नहीं आता है। गांव की गलियों और मुख्य रास्तों के इतने बुरे हालात है की लोग रात को बात तो छोड़ो दिन के समय भी आसानी से नहीं निकल सकते है। लोगो के अक्सर कीचड़ के कारण कपड़े खराब होते रहते है। मस्जिदों में जाने वाले नमाजियों के कपडे खराब हो जाते हैं मोटरसाइकिल सवार कीचड़ की वजह से अकसर गिरते रहते है। गांव के लोगों का कहना है कि ऐसा नहीं है उनकी इस समस्या के बारे में गांव के सरपंच को पता नही है बल्कि चुनाव जीतने के बाद वह कभी गांव में मुड़कर भी नहीं देखते हैं। गांव के लोगों का आरोप है। कि सरपंच केवल अपने सरल गांव में ही काम कराता है। वह अकलीमपुर में कभी आता भी नही है। गांव अकलीमपुर फिरोजपुर में लंबरदार महल्ला के रास्ते सबसे ज्यादा खराब हैं, यह रास्ता मस्जिद के लिए जाता है। रास्ते में कीचड़ भरने के कारण इसमे नमाजियो को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। अभी तो कम बारिश है बरसात के मौसम में तो कोई भी इन रास्तों से निकल नहीं सकता।

 

क्या कहते हैं सरपंच

ग्राम पंचायत सरल-अकलीमपुर के सरपंच समून खान का कहना है कि वह गांव की हर समस्या से वाकिफ है। वह गांव अकलीमपुर का सरल की तरह विकास करना चाहता हैं लेकिन गांव के कुछ दबंग लोग गांव में विकास करने में रोड़ा अटकाते है। सरपंच कहते हैं अगर गांव के लोग चाहे और कोई दबंग विकास कार्यो में रोड़ा ने अटकाए तो वह एक सप्ताह के अंदर गांव की सभी गलियों को पक्का

कर देंगे।

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website