Khabarhaq

आरएसएस नेता के पिता से लूट का मामला,  • रिमांड के दौरान आरोपियों से दो लाख रुपये नगद, 400 ग्राम चांदी और साढ़े सात ग्राम सोना बरामद

Advertisement

• आरएसएस नेता के पिता से लूट का मामला, 

• रिमांड के दौरान आरोपियों से दो लाख रुपये नगद, 400 ग्राम चांदी और साढ़े सात ग्राम सोना बरामद

•वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकल भी बरामद

• एक दिन की रिमांड के बाद अदालत ने दोनो आरोपियों को भेजा जेल

 

 

फोटो पिनगवां पुलिस की हिरासत में लूट के दोनो आरोपी

 

ख़बर हक़ डॉट कॉम, 

पुन्हाना/पिनगवां:

 

आरएसएस के वरिष्ठ नेता एवम मेवात डेवलपमेंट बोर्ड के सदस्य नरेश सिंगला के 80 वर्षीय पिता स्वामी राम से दिन दहाड़े दो बदमाशो द्वारा की गई लूट के आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर आरोपियों से दो लाख रुपए नगद और साढ़े सात ग्राम सोना और 400 ग्राम चांदी और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकल बरामद कर ली है। दोनो आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया जहा से दोनो को जेल भेज दिया गया है।

जांच अधिकारी राहुल खान ने बताया की मेवात डेवलपमेंट बोर्ड के सदस्य नरेश सिंगला के पिता स्वामी राम से पिनगवां में नगीना होडल रोड पर मंदिर के सामने बनी दुकान पर 22 जून की दोपहर करीब डेढ बजे एक बैग में रखे दो लाख रुपये नकद और साढ़े सात ग्राम सोना व 400 ग्राम चांदी का सामान एक बाइक पर सवार दो युवको ने लूट लिया था। शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर दोनो आरोपी अशरफ और अफरीदी निवासी मुढैता जो दोनो सगे भाई है। उसको गिरफ्तार कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई थी।

उन्होंने बताया की आरोपियों की निशंदेई पर रिमांड के दौरान दोनों आरोपियों से दो लाख रूपये नगद, साढ़े सात ग्राम सोना व 400 चांदी तथा लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकल रिकर्व कर ली है। आरोपियों को 27 जून मंगलवार को अदालत में पेश किया गया जहा से दोनो को जेल भेज दिया गया है।

गौरतलब है की आरएसएस के वरिष्ट नेता और मेवात डेवलपमेंट बोर्ड के सदस्य नरेश सिंगला के पिता स्वामी राम से मुख्य सड़क पर दिन दहाड़े 22 जून को पैसे और जेवर लूटने से इलाके में हड़कंप मच गया था। वही दोनो आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाने पर भी लोग पुलिस की तारीफ कर रहे है। आरोपियों को जल्द पकड़ में आने का मुख्य कारण वारदात करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाना है पकड़े गए दोनो आरोपी सगे भाई है। बताया जाता है की आरोपी स्वामी राम से पहले लेना देना करते रहते थे। आरोपी कोई प्रोफेसनल लुटेरे नही बताएं जा रहे है। गांव के लोग भी इन युवकों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने से

स्तंभ है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website