*दिल्ली हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रेस वार्ता*
अरावली सफारी पार्क और राखी गढ़ी को लेकर हुई चर्चा
*अरावली सफारी पार्क पर मुख्यमंत्री का बयान*
गुरुग्राम और नूँह ज़िले में 10,000 एकड़ में बनना है अरावली सफारी पार्क
सम्बंधित विभागों से सात दिनों में सभी औपचारिकताएँ पूरी करने के लिए दिए गए निर्देश
वर्ल्ड की सबसे बड़ी जंगल सफारी आर्कषक हो, इसके लिए तमाम चर्चाएं हुई
चरणबद्ध तरीक़े से सफारी पार्क होगा विकसित,तीन फेज में पूरा होगा जंगल सफारी का प्रोजेक्ट
जंगल सफारी में जानवरों की स्वदेशी प्रजातियों के अलावा हमारी जलवायु में रह सकने वाले विदेशों से लाए जा सकने वाले जानवरों पर किया जा रहा अध्ययन
सभी प्रकार के जानवर तथा पक्षियों की प्रजातियाँ जंगल सफारी में लाने का है प्रयास
सुल्तान पुर लेक की तरह माइग्रेटिड बर्ड के लिए झील की व्यवस्था हो, इस पर भी चर्चा हुई
———————————
*राखी गढ़ी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री का बयान*
राखी गढ़ी संग्रहालय का डिजाइन फाईनल होगा
यह सिंधु घाटी की पुरातत्व महत्व का स्थल पर्यटकों के लिए और कैसे आर्कषक हो, इसके लिए चर्चा हुई
हरियाणा में स्थित सभी प्राचीन सभ्यताओं के स्थलों को बेहतर करना हमारा प्रयास
No Comment.