Khabarhaq

*•अंधेर नगरी चौपट राज* *•सीएम फ्लाइंग का छापा* *•जिले की नगर परिषद में 28 कर्मचारी और अधिकारियों में से 18 मिले गैरहाजिर* *•क्या इसी को सुशासन कहते है*

Advertisement

*•अंधेर नगरी चौपट राज*

*•सीएम फ्लाइंग का छापा*

*•जिले की नगर परिषद में 28 कर्मचारी और अधिकारियों में से 18 मिले गैरहाजिर*

*•क्या इसी को सुशासन कहते है*

 

यूनुस अलवी

नूंह/मेवात

नूंह नगर परिषद कार्यालय पर बुधवार सुबह मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने छापा मारा। इस दौरान एसआई सतेन्द्र कुमार की अगुवाई में टीम द्वारा निरीक्षण करने पर अधिकांश कर्मचारी ड्यूटी से गैरहाजिर पाए गए। सीएम फ्लाइंग के निरीक्षण से नगर परिषद सहित अन्य विभागों में भी हड़कंप मच गया। निरीक्षण में पाया की नगर परिषद में 28 कर्मचारी और अधिकारी तैनात है जिनमे से 18 गैरहाजिर पाए गए।

सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजेश चेची ने बताया की बुधवार को नगर परिषद नूंह का निरीक्षण किया गया। नूंह तहसीलदार तरूण प्रकाश को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। सुबह निरीक्षण में नगर परिषद के ईओ सुरेश कुमार कार्यालय में हाजिर मिले। टीम ने उन्हें साथ लेकर ड्यूटी रजिस्टर चेक किया। टीम ने पाया कि कार्यालय में कुल 28 कर्मचारी जिनमे से उमेश कुमार लेखाकार, प्रदीप कुमार लेक, विष्णु लेक, मुनीष कुमार माली, अनिल कुमार क्लक, दिनेश कुमार क्लक, संदीप कुमार डी.ई.ओ. नफीश अहमद क्लक, मनोहर एस.एम.आई., अर्जुन कुमार टी.एफ.आई. शंकर सिंह एम. आई.एस., संदीप कुमार टी.सी.ओ. अनिल कुमार टी.सी. ओ., जगबीर सिंह एम.ई., साकीर हुसैन जे.ई. प्रवेज अहमद जे.ई. सुरेन्द्र कुमार जे.ई. श्रीमति गरीमा ए. पी. ओ., सुमित कुमार नान्दल एक्स. ई. एन. जो कुल 19 कर्मचारी / अधिकारी कार्यालय से गैर हाजिर पाये गये है ।

जिनमें से इब्राहिम चौकीदार,अजय कुमार इलेक्ट्रीशियन, सलीमुद्दीन चौकीदार, साहिद चपरासी, नितिन शर्मा टीसीओ, रिंकू डीईओ हाजिर मिले। साथ ही 2 कर्मचारी उपायुक्त कार्यालय नूंह में लगे हैं। जिनकी हाजिरी उपायुक्त कार्यालय नूंह में लगाई जाती है। वहीं सचिव धर्मबीर का एक शिकायत संख्या 226-2012/21 के संबंध में चंडीगढ़ हाईकोर्ट जाना ज्ञात हुआ । रिकॉर्ड से पता चला कि सफाई के लिए 3 ट्रैक्टर लगे हैं, जिनकी , लॉक बुक 29 अप्रैल 2023 तक की भरी पाई गई, जोकि लॉक बुक पूर्ण नहीं पाई गई। वहीं प्रॉपर्टी आईडी के 1 जनवरी 2023 से कुल 746 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 497 को अप्रूव कर दिया पाया गया। साथ ही 273 कैंसिल कर दिए गए व 16 पेंडिंग पाए गए। वर्ष 2023 में अब तक 10 सीएम विंडो पर शिकायत पाई गई, जिनमें से 4 के जवाब बनाए जा चुके हैं, 6 के जवाब बनाए जाने पेंडिंग हैं।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website