एक साल में नूंह शहर के विकास में एक ईंट भी ने लगने का आरोपी लगाते हुए नूंह नगर परिषद के 6 पार्षदों ने सामूहिक इस्तीफा दिया
यूनुस अलवी
नूंह/मेवात
पिछले एक साल से नूंह शहर में विकास की एक ईंट न लगाने का आरोप और नाराज नूंह नगर परिषद के 6 पार्षदों ने सामूहिक इस्तीफा दिया है। जिससे हड़कंप मच गया है।
संयुक्त रूप से 6 पार्षदों ने जिला नगर आयुक्त नूंह को भेजे इस्तीफा में कहा की हम सब सामूहिक रूप से इस्तीफा दे रहे है। उन्होंने अपने इस्तीफा में कहा की वे एक साल से नगर परिषद नूह के नवनिवार्चित पर्षद बने हुए। लगभग एक साल बीत गया है लेकिन अभी तक हमारे वार्डों में व पूरे शहर के विकास के नाम पर एक ईंट भी नही लगी है। और न ही वार्डों में कोई साफ-सफाई, ने लाइट और ने ही नालियों की सफाई का कोई काम नही हो रहा है। हम सभी पार्षद नगर परिषद के कर्मचारी व अधिकारी, चेयरमैन नगर परिषद, नगर आयुक्त की कार्यशैली से परेशान होकर सभी पार्षद अपना इस्तीफा देन को त्यार है। कंडीशनल इस्तीफा देने वाले पार्षदों में नियामत अली पार्षद वार्ड नंबर एक, सलीम पार्षद वार्ड 4, समय चंद, वार्ड पार्षद नंबर 7, सुमित अदलखा वार्ड पार्षद नंबर 13, रहीस खान पार्षद वार्ड 3, स्वेता गौरव गुप्ता, वार्ड पार्षद नं.9 सहित 6 नगर पर्षद शामिल हैं। सभी ने अपना कंडीशनल इस्तीफा जिला नगर आयुक्त को भेज दिया है।
No Comment.