Khabarhaq

मुख्यमंत्री उड़न दस्ता टीम ने अवैध रूप से गैस भरने वालों पर कार्रवाई कर करीब 100 सिलेंडर बरामद किए

Advertisement

*मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद द्वारा जिला पलवल के उटावड व हथीन में अवैध रूप से गैस भरने वालों पर की कार्यवाही*

ख़बर हक़ डॉटकॉम

पलवल

दिनांक 15.07.2023 को मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद को सूचना मिली कि जिला पलवल के उटावड चौक पर व हथीन कस्बा में कुछ दुकानदार अवैध रूप से बड़े सिलेण्डरों से छोटे गैस सिलेंडरों में गैस भर कर बेचते है। जिससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है, यदि मौका पर चेकिंग की जाए तो काफी सिलेंडर अवैध रूप से रखे हुए मिल सकते है।

इस सूचना के सम्बध में कार्यवाही करने के लिए श्री राजेश कुमार DSP मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद के नेतृत्व में निरीक्षक जगदीश, उप निरीक्षक सतबीर सिंह, ASI शिव कुमार, महेंद्र व प्रभु दयाल द्वारा श्री कपिल खटाना खाद्य निरीक्षक, व श्री आदर्श कुमार खाद्य उप निरीक्षक व स्थानीय पुलिस के साथ अलग अलग टीम तैयार करके कार्यवाही की गई।

 

संयुक्त टीम द्वारा उटावड चौक के पास एक दुकान के सामने कुछ गैस सिलेंडर रखे हुए थे, दुकान के अंदर भी खाली व भरे हुए 25 गैस सिलेंडर रखे हुए मिले, दुकान में 23 सिलेंडर भारत गैस कम्पनी के, 1 सिलेंडर HP व 1 सिलेंडर इण्डेन गैस कंपनी का मिला। जिनमे 19 भरे हुए व 6 खाली मिले जिसे चैक किया गया। इसके अतिरिक्त वजन तोलने का कांटा व बड़े सिलेंडर से छोटे गैस सिलेंडर में गैस भरने की मशीन रखी हुई मिली। मिले मौका पर हाजिर मिले मोहम्मद साद निवासी उटावड से गैस सिलेंडर रखने बारे वैध लाइसेंस पेश करने बारे कहा, लेकिन वह मौका पर कोई दस्तावेज पेश नही कर सका। जिसके सम्बंध में श्री कपिल खटाना खाद्य निरीक्षक की शिकायत पर मोहम्मद साद के खिलाफ थाना उटावड जिला पलवल में अभियोग अंकित करके नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

2 दूसरी टीम में निरीक्षक जगदीश द्वारा हथीन शहर में शाहिद पुत्र अब्दुल निवासी ग्राम पचानका की दुकान का सयुंक्त निरीक्षण किया मौका पर दुकान पर शाहिद हाजिर मिला दुकान पर 17 बड़े घरेलू LPG गैस सिलेंडर व 5 छोटे सिलेंडर 4 रिफिलिंग निप्पल व वजन मापने की मशीन मिली तथा मौका पर बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस भरी जा रही थी। इसी बीच मे सूचना प्राप्त हुई कि इसी प्रकार हथीन शहर में दूसरी जगह अवैध रूप से गैस भरी जा रही है। इसी सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा कन्हैया पुत्र प्रेमचंद निवासी हथीन की दुकान का निरीक्षण किया व मौके पर कन्हैया हाजिर मिला। दुकान के निरीक्षण पर 47 बड़े घरेलू LPG सिलेंडर 3 छोटे सिलेंडर 1 रिफिलिंग निप्पल 1 इलेक्ट्रॉनिक काटा रखा मिला। इन दोनों जगहों पर दुकान मालिको द्वारा घरेलू गैस को बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर भर कर गैस की कालाबाजारी कर रहे थे।इस तरह बिना सुरक्षा के गैस सिलेंडर को दुकान में लापरवाही से रखकर आमजन की सुरक्षा को खतरे में डाला है। खाद्य आपूर्ति विभाग खाद्य उप नि आदेश कुमार की शिकायत पर उपरोक्त दोनों दुकानदारों के विरुद्ध गैस की कालाबाजारी करने आमजन की सुरक्षा को खतरे में डालकर लापरवाही करने के सम्बंध में थाना हथीन जिला पलवल में नियमानुसार कार्रवाई की गई है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website