Khabarhaq

सीएम फलाइंग फरीदाबाद ने GST चोरी करने पर 2 वाहनों को काबू कर करीब 8 लाख जुर्माना लगाया*

Advertisement

*मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद द्वारा GST चोरी के शक में 2 वाहनों को काबू करके फिर अदा करवाया करीब 8 लाख जुर्माना*

ख़बर हक़ डॉटकॉम

फरीदाबाद

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी दो वाहनों में दिल्ली से परचून के सामान के साथ साथ तम्बाकू के उत्पाद को आगरा उत्तरप्रदेश की तरफ बिना बिल ले जाया जा रहा है, यदि चेकिंग की जाए तो GST चोरी का बडा खुलासा हो सकता है। सूचना के आधार पर जिला फरीदाबाद और पलवल में चैकिंग की गई।

इस सम्बंध में गाड़ियों का सुराग पलवल में लगा तो श्री महेंद्र सिंह ASI मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद द्वारा श्री अभिषेक जैन AETO सेल्सटैक्स विभाग व स्थानीय पुलिस की मदद से जिला पलवल में दिल्ली मथुरा रोड पर थाना मुंडकट्टी के पास वाहन सँख्या RJ-11GC-3566 व RH-11GC-2808 को काबू किया गया। वाहन चालकों से पूछताछ की गई, मोका पर वाहन चालक सन्तोषजनक जबाब नही दे पाए व GST चोरी के शक में श्री अभिषेक जैन AETO द्वारा चालान किया गया था।

 

*दिनांक 16 जुलाई 2023 को दोनो गाड़ियों के मालिको को बुलाकर गाड़ियों में लोड सामान का भौतिक निरीक्षण किया गया* इस सम्बंध में श्री शिव कुमार ASI व श्री अभिषेक जैन AETO सेल्सटैक्स विभाग फरीदाबाद द्वारा संबंधित की हाजरी में दोनों गाड़ियों के निरीक्षण करने पर वाहन संख्या RJ 11GC 3566 में 24 बिल eway बिल व गाड़ी में रखे सामान अनुसार थे जो भोतिक निरीक्षण के दौरान मिलान करने पर ठीक पाए गए, इसके अतिरिक्त इस गाड़ी में 36 बेग वाह ब्रांड पान मसाला व जर्दा के बिना Eway बिल पाय गये जिन पर नियमानुसार 5 लाख 63 हजार 580 रुपये का जुर्माना किया गया।

इसी प्रकार दूसरे वाहन संख्या RJ 11GC2808 में Eway बिल की 20 बिल्टी अनुसार सामान पाया गया, मिलान करने पर बिल अनुसार सामान ठीक पाया गया। इस गाड़ी में 14 बेग पान मसाला बिना बिल के रखे मिले, जिन पर नियमानुसार 2 लाख 19 हजार 170 रूपये का जुर्माना किया गया है।

उपरोक्त दोनो गाड़ी मालिको द्वारा लगाए गए जुर्माना का भुगतान मौका पर कर दिया तथा जुर्माना अदा होने उपरांत गाड़ियों को छोड़ दिया गया है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website