प्राथमिक शिक्षा में मिडिल मेनेजर को तकनिकी रूप से सक्षम बनाने के लिए कैवल्य एजुकेशन फाउंडेशन ने फिलिप्स इण्डिया लिमिटेड के सहयोग से 40 लेपटोप वितरित किये
यूनुस अलवी मेवात
BEO OFFICE फिरोजपुर नमक में लैपटॉप डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव का आयोजन कैवल्य एजुकेशन फाउंडेशन ने किया | सभी लेपटोप फिलिप्स इंडिया लिमिटेड के सहयोग से वितरित किये गए | इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि जिला उपआयुक्त श्री प्रशांत पंवार (IAS) अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी श्री परमजीत चहल ने की | सभी 45 लेपटोप जिले के ABRCs व मिडिल मेनेजर को दिए गए |
लेपटोप वितरण कार्यक्रम के लिए फिलिप्स इंडिया लिमिटेड से उपाध्यक्ष व मेनेजिंग डायरेक्टर श्री डेनियल मजोंन ,हेड लीगल पूजा बेदी और 30 अन्य अधिकारीयों की भागीदारी रही|
कार्यक्रम में जिला उपायुक्त श्री प्रशांत पंवार ने फिलिप्स इण्डिया लिमिटेड की इस योगदान के लिए सराहना की और भविष्य में इस तरह कीओर सांझेदारी करने की बात कहीं |
फिलिप्स इण्डिया लिमिटेड के मेनेजिंग डायरेक्टर श्री डेनियल मजोन ने कहा कि हमें यहाँ आकर और यह छोटा सा सहयोग कर बहुत प्रसन्नता हुई हैं | यहाँ के लोगो और शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी अच्छा कार्य कर रहे हैं ,विभाग और कैवल्य एजुकेशन फाउंडेशन इस आयोजन के लिए बहुत धन्यवाद के पात्र हैं |
फिलिप्स इण्डिया लिमिटेड के हेड लीगल पूजा बेदी ने कहा कि यह हमारा सूक्ष्म योगदान शिक्षा विभाग को हैं जिससे 499 प्राथमिक स्कूल के 1 लाख से अधिक बच्चे लाभान्वित होंगे | आवश्कतानुसार आगे भी इस तरह की मदद हरियाणा में करते रहेंगे |
शिक्षा विभाग की तरफ से जिला FLN कोऑर्डिनेटर श्री मती कुसुम मलिक ने कहा कि यह लैपटॉप हमारे मिडिल मेनेजर को बहुत लाभान्वित करेंगे | इनके माध्यम से डाटा विश्लेषण व अकादमिक सहयोग सभी प्राथमिक स्कूलों में किया जायेगा | शिक्षा विभाग इस योगदान के लिए फिलिप्स इंडिया लिमिटेड का हार्दिक आभार व्यक्त करता हैं | उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास और सहयोग हमें निपुण मिशन में मदद करेंगे |
नूह ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्री जगदीश कुमार जी ने भी फिलिप्स इण्डिया लिमिटेड और कैवल्य एजुकेशन फाउंडेशन की इस सहयोग के लिए सराहना की |
अंत में कैवल्य एजुकेशन फाउंडेशन के सीनियर प्रोग्राम मेनेजर नरेन्द्र शर्मा ने नूह में संचालित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मिडिल मेनेजर की भूमिका और उसमे तकनीक के योगदान पर अपनी बात रखी और शिक्षा विभाग और फिलिप्स इन्डिया लिमिटेड का इस सहयोग और समन्वयन के लिए आभार व्यक्त किया |
इसके बाद श्री डेनियल मजोंन और श्री मती कुसुम मलिक ने कैवल्य एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा टाटा कम्युनिकेशन लिमिटेड के सहयोग से 25 स्कूलों में करवाए गए BaLa( Building as a learning add) कार्य का फिरोजपुर नमक प्राथमिक शाला में शुभारम्भ किया और प्राथमिक कक्षाओं में BaLa की मदद से बच्चे कैसे सीखते हैं इसका अवलोकन किया | इसके बाद फिलिप्स इण्डिया लिमिटेड से आये 30 अधिकारीयों ने BaLa पेंटिंग ड्राइव में भागीदारी की |
अंत में सभी आगन्तुक अधिकारीयों ने इस आयोजन की प्रशंसा की और बताया कि आज का यह अनुभव यादगार रहेगा |
No Comment.