शिक्षा के प्रति जागरूकता करने के लिए गांव में निकाली रैली
फोटो-गांव ढ़ाणा में रेली निकालते रहबर ए मेवात संगठन और बच्चे
यूनुस अलवी मेवात
मिशन तालीम के तहत रहबर ए मेवात संगठन ने पुन्हाना उपमंडल के गांव ढाना में पढाई के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ गांव में रैली निकाली। इस मौके पर गांव वासियों को ज्यादा से ज्यादा अपने बच्चों के स्कूल में दाखिला दिलाने पर जोर दिया।
रहबर ए मेवात संगठन पिनगवां ब्लॉक के अध्यक्ष मुनफैद खान ने गांववासियों को बताया कि मेवात में शिक्षा का स्तर बहुत नीचे जा चुका है हमारे बच्चे गांव में फिजूल में घूमते दिखाई देते हैं जब हम पढ़ेंगे नहीं तो अपने मौलिक अधिकारों को सरकार से कैसे मांगेंगे इसलिए हमें अपने बच्चों को हर हाल में पढ़ाना चाहिए ताकि बच्चे पढ़ कर आगे बढ़े और अपने अधिकारों को जाने। उन्होने कहा इस अभियान का मकसद यही है कि लोगों को षिक्षा के प्रति जागरूक करें और ज्यादा से ज्यादा बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिन कराएं।
इस अवसर पर हेड मास्टर नरेंद्र सिंह, ओमबीर कुमार, सुनील कुमार, सुरेश कुमार,रहबर ए मेवात संगठन के पिनगवां ब्लॉक उपाध्यक्ष राशिद खान, कोषाध्यक्ष शहजादखान आदि मौजूद रहे
No Comment.