Khabarhaq

गांव तेड में एक दर्जन लोगों ने सैकुल की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।

Advertisement

मोबाईल चोरी मर्डर मामले में दो गिरफ्तार

गांव तेड में एक दर्जन लोगों ने सैकुल की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।

 

फोटो-पुलिस की हिरासत में हत्या के दोनों आरोपी

यूनुस अलवी मेवात

स्थानीय थाने के गांव तेड़ में मोबाईल चोरी का आरोप लगाने पर सैकुल की हत्या के मामले में पिनगवां पुलिस ने दो अरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य आरोपी गांव से फरार बताए जा रहे हैं। आरोपी उसमान और तारीफ को नगीना थाने क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर अन्य आरोपियों की भी तलाश की जाएगी।

टापको बता दें कि पिनगवां थाने के गांव तेड में 16 जुलाई को मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाते हुऐ आरोपी तसलीम व साहिल को जबरदस्ती उठाकर जंगल मे ले गए जहां आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसको धमकी देकर आरोपियों ने अपने मोबाईल चोरी करने बाबत र्वीिडयो बनाई जिसमें उसके परिवार के एक दो आदमीयो के नाम भी वीडियों में बुलवाए। उसके बाद आरोपी साहिल को अपने घर ले गए और उसके परिजनों को फोन कर सूचना दी कि तुम्हारे लड़के ने हमारा फोन चुराया है जिसकी हमारे पास विडियो है।

आजाओ आपने लडके को छुड़ा ले जाओ। उसके बाद षाहिद और उसका चचेरा भाई सेकुल आरोपियों के घर चले गए। आरोपी पहले से ही हमश्वरा होकर अपने-अपने हाथों में लाठी, डण्डा, सरिया, फरसा वगैरा लेकर खड़े हुए थे जिन्होने उनके पहुंचते ही मारपीट शुरु कर दी। जिसमें सैकुल को गंभीर चोटें आई हैं और 20 जुलाई को सैकुल की रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई।

 

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

पिनगवां थाना प्रभारी राजबीर सिंह ने बताया कि सैकुल तेड़ हत्या मामले में षुक्रवार को उसमान और तारीफ निवासी तेड़ को नगीना थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को षनिवार को अदालत में पेष की पुलिस रिमांड़ पर लिया जाएगा जिससे सैकुल की हत्या में प्रयोग हथियार और अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी का सुराग लग सके। क्योंकि फिलहाल सभी आरोपी गांव छोड़ कर भागे हुए हैं।

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website