–मोबाईल चोरी मर्डर मामले में एक आरोपी तीन दिन के रिमांड पर दूसरे को जेल भेजा
–गांव तेड में एक दर्जन लोगों ने सैकुल की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।
–पुलिस ने दो आरोपियों की गिरफ्तार किया था।
यूनुस अलवी मेवात
स्थानीय थाने के गांव तेड़ में मोबाईल चोरी का आरोप लगाने पर सैकुल की हत्या के मामले में पिनगवां पुलिस द्वारा गिरफतार किए दो अरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया।
सैकुल तेड़ हत्या मामले में शुक्रवार को उसमान और तारीफ निवासी तेड़ को नगीना थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी उस्मान को 14 दिन जेल भेज दिया है जबकि तारीफ को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पिनगवां पुलिस आरोपी तारीफ से सैकुल की हत्या में प्रयोग हथियार और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का सुराग लगाने में जुटी हुई है। पुलिस जल्दी ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
आपको बता दें कि पिनगवां थाने के गांव तेड में 16 जुलाई को मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाते हुऐ आरोपी तसलीम व साहिल को जबरदस्ती उठाकर जंगल मे ले गए जहां आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसको धमकी देकर आरोपियों ने अपने मोबाईल चोरी करने बाबत विडियो भी बनाई जिसमें उसके परिवार के दो आदमीयो के नाम भी वीडियों में बुलवाए। उसके बाद आरोपी साहिल को अपने घर ले गए और उसके परिजनों को फोन कर सूचना दी कि तुम्हारे लड़के ने हमारा फोन चुराया है जिसकी हमारे पास विडियो है। आजाओ अपने लडके को छुड़ा ले जाओ। उसके बाद शाहिद और उसका चचेरा भाई सेकुल आरोपियों के घर चले गए। आरोपी पहले से ही हमश्वरा होकर अपने-अपने हाथों में लाठी, डण्डा, सरिया, फरसा वगैरा लेकर खड़े हुए थे जिन्होने उनके पहुंचते ही मारपीट शुरु कर दी। जिसमें सैकुल को गंभीर चोटें आई हैं और 20 जुलाई को सैकुल की रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने 9 नामजद सहित 17 लोगो के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
पिनगवां थाना प्रभारी राजबीर सिंह ने बताया कि सैकुल तेड़ हत्या मामले में शुक्रवार को उसमान और तारीफ निवासी तेड़ को नगीना थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी उस्मान को जेल भेज दिया है जबकि तारीफ को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी तारीफ से सैकुल की हत्या में प्रयोग हथियार और अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी का सुराग लगाया जा रहा है जल्दी ही अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी संभव है।
No Comment.