जिला नूंह के सरकारी स्कूलों में 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए 27 जुलाई को लगाया जाएगा रोजगार मेला : परमजीत सिंह
यूनुस अलवी मेवात:
समग्र शिक्षा नूंह के डीपीसी परमजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी स्कूलों में राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क के तहत 12वीं पास आउट विद्यार्थियों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा समग्र शिक्षा नूंह के तहत रोजगार मेले का आयोजन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नूंह में किया जाएगा। इसमें बाहर से बड़ी-बड़ी कंपनियों को बुलाकर विद्यार्थियों के इन्टरव्यू
करवाए जाएंगे और मौके पर ही उन्हें जॉब ऑफर लेटर दिलवाए जाएंगे।
डीपीसी परमजीत सिंह ने बताया कि जॉब मेला के लिए एपीसी, राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क कोऑर्डिनेटर तथा सरकारी स्कूलों में
कार्यरत वोकेशनल टीचर्स की एक कमेटी का गठन किया गया है जो गुड़गांव, फरीदाबाद और दिल्ली की
मल्टीनेशनल कंपनियों में जाकर उन्हें रोजगार मेले में आने के लिए निमंत्रण दे रहे हैं। सरकारी स्कूलों में 12वीं पास आउट विद्यार्थियों के लिए रोजगार मेला 27 जुलाई को लगेगा। उन्होंने बताया कि जिला व आसपास की कंपनियों को भी निमंत्रण भेज दिया गया है। इसके तहत लगभग 25 से भी अधिक कंपनियों ने जॉब मेला में आने के लिए रुची दिखाई है।
नूंह जिले के 69 सरकारी स्कूल में 14 अलग-अलग विषयों में 9वीं से 12वीं तक वोकेशनल कोर्स चल रहे हैं जिसमें लगभग 10 हजार से ज्यादा विद्यार्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं। जो विद्यार्थी इन विषयों से 12वीं पास कर लेते हैं और उन्हें जॉब की जरूरत होती है तो शिक्षा विभाग द्वारा हर वर्ष
रोजगार मेले का आयोजन कर उनकी प्लेसमेंट करवाई जाती है। एपीसी जलालुद्दीन, जिला
को ऑर्डिनेटर राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क जमशेद खान और टेक्निकल कोऑर्डिनेटर राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क मोहम्मद शौकीन ने बताया कि जॉब फेयर में 12वीं पास वही विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गई है और उसने अपने स्किल विषय की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली है।
No Comment.