Khabarhaq

अपराध के खिलाफ छात्र छात्राओं को जागरूक करने को पुलिस पाठशाला कार्यक्रम आयोजित

Advertisement

अपराध के खिलाफ छात्र छात्राओं को जागरूक करने को पुलिस पाठशाला कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम में डीएसपी अशोक कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी रहे मौजूद

बच्चो ने भी पुलिस पाठशाला कार्यक्रम की जमकर की तारीफ

यूनुस अलवी मेवात

 

साईबर अपराध, महिला विरूद्व अपराध, ट्रैफिक नियमों की पालना व बढ़ते नशे को लेकर सोमवार को पुनहाना के स्वामी विवेकानन्द सीनीयर सैकेडऱी स्कूल के प्रांगण में हरियाणा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें ड़ीएसपी अशोक कुमार के अलावा साईबर अपराध शाखा से सुन्दर सिंह, महिला पुलिस सैल से एएसआई सुनील, ट्रैफिक पुलिस ने स्कूली छात्र-छात्राओं को अपने संबोधन के माध्यम से जागरूक किया।

इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने पुलिस अधिकारियों से सहयोग और सुरक्षा संबंधी अपने प्रश्न रखे, जिनका पुलिस अधिकारियों ने जबाब देकर उन्हें बढ़ते अपराध से बचने के लिए जागरूक किया।

ड़ीएसपी अशोक कुमार ने कहा कि स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच आकर आज पुलिस की पाठशाला लगाने का उद्देश्य युवा वर्ग को जागरूक करना है, युवा वर्ग ट्रैफिक नियमों के जागरूकता नहीं होने के कारण आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है। साईबर ठगो द्वारा नए नए तरीको से लोगों के साथ ठगी कर रहे है। इसके अलावा छात्राओं व महिलाओं के साथ कोई छेड़छाड़ या अप्रिय घटना ना हो, उसके लिए महिला पुलिस द्वारा जागरूक किया गया है कि किस तरह छात्राओं या महिला को परेशान करने वाले व्यक्ति या युवक के खिलाफ कार्यवाहीं करानी है। इसके साथ युवाओं में बढ़ता नशा भी अपराध को बढ़ावा दे रहा है। इसलिए युवा वर्ग को इससे बचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन आपराधिक ग्राफ को कम करने के लिहाज से राहगीरी व पुलिस की पाठशाला इत्यादि कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे है, उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि लोगों को ऐसे अपराध पर रोक लगाने के लिए आगे आना होगा और पुलिस प्रशासन का सहयोग करना होगा। तभी ऐसे बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाई जा सकती है।

साईबर सैल से एएसआई सुन्दर सिंह ने कहा कि साईबर क्राईम बहुत तेज गति से बढ़ रहा है। जागरूकता के अभाव में लोग साईबर ठगों के शिकार हो रहे है। उन्होंने छात्र वर्ग से आह्वान करते हुए कहा कि किसी भी तरह की ओटीपी या लिंक शेयर नहीं करे। ऑनलाईन खरीद बिक्री के दौरान धोखाधड़ी होने से बचे। कोई धोखाधड़ी हो जाती है तो साईबर क्राईम टीम को तुरन्त सूचना दे। पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए ट्विटर व सोशल मीडिय़ा द्वारा संदेश भेजे जाते है। इसके अलावा दो पहिया वाहन चालक हेलेमेट व चार पहिया चालक सीट बेल्ट को प्रयोग करें। तेज गति व शराब पीकर वाहन चलाए। राष्ट्रीय मार्ग जैसे केएमपी व मुम्बई एक्सप्रेस वे इत्यादि पर दो पहिया वाहन चलाना वर्जित है, ऐसे मार्गो पर दो पहिया वाहन नहीं चलाए।

महिला पुलिस सैल से एएसआई सुनील ने छात्राओं को संबोधन में छात्राओं को गुड़ टच व बेड़ टच के बारें में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि यदि किसी छात्रा किसी युवक द्वारा परेशान किया जाता है तो सर्वप्रथम वह अपनी क्लाश टीचर को इस बात की जानकारी दे, अगर उस पर सुनवाई नहीं होती है

 

तो स्कूल प्रधानाचार्य को, फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो तो अपने माता-पिता को तुरन्त उस परेशानी से अवगत कराऐं। कोई समाधान नहीं हो तो पुलिस का सहयोग लेकर ऐसे युवकों के खिलाफ कार्यवाहीं कराऐं। छात्राओं को किसी भी तरह के दवाब को सहने व डऱने की जरूरत नहीं है। महिला पुलिस महिला विरूद्व अपराध के लिए हमेशा तत्पर है।छात्राओं के साथ कोई भी छेड़छाड़ या फब्तिया कसता है तो उसके लिए पुलिस का हेल्पलाईन नम्बर 112 डायल करें, तुरन्त आपके पास पुलिस पहुंचेगी।

इस मौके पर स्कूल प्रबंधक शमशेर सिंह गोस्वामी, बिछौर थाना प्रभारी मलखान सिंह, सिटी चौकी प्रभारी सुनील कुमार, एएसआई अमरजीत सिंह सहित साईबर अपराध, महिला पुलिस सैल, ट्रैफिक पुलिस से काफी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website