भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से मरहूम शैकुल खान के मामले की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों को गिरफ़्तार करने की माँग की
यूनुस अलवी मेवात
मरहूम शैकुल खान निवासी टीकरी (गोविंदगढ़) जिला अलवर की फरीदाबाद पुलिस की कस्टडी में हुई मृत्यू पर पूरे मेवात क्षेत्र ही नहीं बल्कि आस-पास के जिलों में भी लोगों में भारी रोष है।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने इस दर्दनाक मामले पर गहरा दुख जताते हुए इसे निंदनीय बताया है।
कल से ही चौo ज़ाकिर हुसैन इस मामले पर लगातार मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व पुलिस के आला अधिकारियों के संपर्क में हैं और निष्पक्ष जाँच कराने के लिए और दोषियों की गिरफ़्तारी के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
आज भी भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री पी के अग्रवाल से फोन पर बात करके इस सारे मामले के बारे में विस्तारपूर्वक बताया तथा मरहूम शैकुल की निष्पक्ष जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की माँग की, जिस पर मुख्यमंत्री जी व पुलिस महानिदेशक ने उन्हें उचित कार्यवाही करने के लिए आश्वस्त किया है।
चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि इस दुख की घड़ी में मरहूम शैकुल को न्याय दिलाने के लिए वे पीड़ित परिवार के साथ हैं। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
चौo ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि इस दुख की घड़ी में उनकी संवेदनाएँ पीड़ित परिवार के साथ हैं और न्याय दिलाने के लिए उनका समर्थन 36 बिरादरी के साथ है।
खबर लिखे जाने तक मरहूम शैकुल मामले में सी आई ए पुलिस फरीदाबाद के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज कर लिया
गया है।
No Comment.