Khabarhaq

भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से मरहूम शैकुल खान के मामले की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों को गिरफ़्तार करने की माँग की

Advertisement

भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से मरहूम शैकुल खान के मामले की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों को गिरफ़्तार करने की माँग की

 

यूनुस अलवी मेवात

 

मरहूम शैकुल खान निवासी टीकरी (गोविंदगढ़) जिला अलवर की फरीदाबाद पुलिस की कस्टडी में हुई मृत्यू पर पूरे मेवात क्षेत्र ही नहीं बल्कि आस-पास के जिलों में भी लोगों में भारी रोष है।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने इस दर्दनाक मामले पर गहरा दुख जताते हुए इसे निंदनीय बताया है।

कल से ही चौo ज़ाकिर हुसैन इस मामले पर लगातार मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व पुलिस के आला अधिकारियों के संपर्क में हैं और निष्पक्ष जाँच कराने के लिए और दोषियों की गिरफ़्तारी के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

आज भी भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री पी के अग्रवाल से फोन पर बात करके इस सारे मामले के बारे में विस्तारपूर्वक बताया तथा मरहूम शैकुल की निष्पक्ष जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की माँग की, जिस पर मुख्यमंत्री जी व पुलिस महानिदेशक ने उन्हें उचित कार्यवाही करने के लिए आश्वस्त किया है।

चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि इस दुख की घड़ी में मरहूम शैकुल को न्याय दिलाने के लिए वे पीड़ित परिवार के साथ हैं। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

चौo ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि इस दुख की घड़ी में उनकी संवेदनाएँ पीड़ित परिवार के साथ हैं और न्याय दिलाने के लिए उनका समर्थन 36 बिरादरी के साथ है।

खबर लिखे जाने तक मरहूम शैकुल मामले में सी आई ए पुलिस फरीदाबाद के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज कर लिया

गया है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website