जिला में विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहा है हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन : उपायुक्त प्रशांत पंवार
” ग्रामीण महिलाएं और उभरती उम्मीदें – नूंह एक नजर में ” नामक पुस्तक का किया विमोचन
जिला में 4500 स्वयं सहायता समूह के साथ जुड़े हैं 45000 परिवार : प्रदीप अहलावत
यूनुस अलवी मेवात:
उपायुक्त प्रशांत पवार ने कहा कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला में विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहा है । मिशन का उद्देश्य है गरीब और अंतिम पंक्ति में खड़े परिवार तक पहुंचना, उनका संगठन बनाना और उनका कौशल विकास करना है । मिशन के माध्यम से लोगों की आजीविका की गतिविधियों को अपनाकर आजीविका मिशन के तहत सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाएं प्रदान करना ताकि सभी लोग सम्मान के साथ एक सभ्य जीवन जी सकें और परिवार की आकांक्षाओं को पूरा कर सके।
उपायुक्त प्रशांत पवार मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बनाए गए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की सफलता पर आधारित पुस्तक “ग्रामीण महिलाएं और उभरती उम्मीदें – नूंह एक नजर में “नामक पुस्तक के विमोचन के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उपायुक्त ने कहा कि नूंह जिला नीति आयोग के आकांक्षी जिलों में शामिल है आजीविका मिशन के प्रयासों से जिला में महिलाएं भी विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दे रही हैं।
उन्होंने कहा कि मेवात की सांस्कृतिक विरासत बहुत समृद्ध है ग्रामीण पारंपरिक उत्पाद जिसे महिलाएं बनाने में सक्षम है, ऐसे उत्पादों को प्रोत्साहित किया जा रहा है और उन्हें बाजार में लाने के लिए विभिन्न प्रकार के कदम उठाए गए हैं आय के स्तर में वृद्धि से गरीबी में कमी ,बेहतर पोषण, बच्चों को बेहतर शिक्षा और संरक्षण में मदद मिली है । यह पुस्तक स्वयं सहायता समूह की कुछ महिलाओं की सफलता की कहानियों को दर्शाती है जिन्हें हरियाणा मिशन के प्रयासों से लाभ हुआ है।
पुस्तक के विमोचन के अवसर पर जिला परिषद के सीईओ प्रदीप अहलावत ने बताया कि जिला में कुल 4500 स्वयं सहायता समूह है जिनसे लगभग 45000 परिवार जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण विकास मंत्रालय का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और इस मिशन मोहित करण रिंकी सुलभता और आजीविका गतिविधियों को बढ़ावा देने के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक एवं सामाजिक स्वावलंबन में सुधार लाने की दिशा में कार्य कर रहा है।
प्रदीप अहलावत ने कहा कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण विकास विभाग हरियाणा सरकार ने अपनी 10 वर्ष की यात्रा में हजारों गरीब परिवारों को समूह से जोड़कर अपने प्रयासों से गरीबी को मात देने और अपनी आर्थिक व सामाजिक स्थिति को सशक्त बनाने की ओर अग्रसर है जिन परिवारों ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के द्वारा समाज को प्रेरित किया है उनमें से कुछ अच्छे और सफल प्रयासों को एकत्रित कर उसे एक पुस्तक के रूप में प्रदर्शित किया गया है।
इस अवसर पर एडीसी रेनू सोगन, सहायक आयुक्त लक्षित सरीन,सहायक आयुक्त राहुल, सीईओ प्रदीप अहलावत, एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार, नगराधीश गजेंद्र सिंह, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोग वैभव चौधरी, डीपीएम असरी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
No Comment.