– शत – प्रतिशत टीकाकरण के लिए 7 अगस्त से चलेगा मिशन इंद्रधनुष- प्रशांत पंवार
–उपायुक्त की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक में मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने की कार्य योजना पर हुआ विचार
– जिलाभर में टीकाकरण से वंचित रहे पांच वर्ष तक के बच्चों का किया जाएगा टीकाकरण
यूनुस अलवी मेवात।
उपायुक्त प्रशांत पंवार ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पांच वर्ष तक के बच्चों को बीमारियों से बचाव के लिए केंद्र सरकार मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम शुरू कर रही है। जिला में इसका शुभारंभ 7 अगस्त से होगा जोकि 12 अगस्त तक चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत पहले 2 साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाता था लेकिन अब इस अभियान के तहत 5 साल तक के बच्चों के टीकाकरण की शुरूआत की गई है।
इसे लेकर आज उपायुक्त प्रशांत पंवार ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा – निर्देश दिए। यह बैठक लघु सचिवालय स्थित कान्फ्रेंस हॉल में आयोजित की गई थी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा पावर प्वाइंट प्रैजेंटेशन के माध्यम से मिशन इन्द्रधनुष के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग ,जन स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, पंचायतीराज सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय और टीम वर्क की भावना से कार्य करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बताया कि जिले में 7 अगस्त से टीकाकरण के लिए मिशन इंद्रधनुष शुरू होने जा रहा है। इस अभियान के तहत टीकाकरण से वंचित रहे बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। यह अभियान तीन महीनों तक एक-एक सप्ताह के लिए चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत ऐसे ड्रॉप आउट बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार की गई है जो किसी कारणवश टीकाकरण से छूट गए हैं। इस दौरान रूटीन के टीकाकरण के अलावा अन्य बिमारियों जैसे मिजल्स , रूबेला आदि बिमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए उप मंडल स्तर पर टीमों का गठन किया गया है जो इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करेंगी। इसके अलावा, टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए क्षेत्र अनुसार अलग-अलग 3 श्रेणी- रेड, येलो तथा ग्रीन बनाई गई है। रेड श्रेणी में ऐसे क्षेत्रों को शामिल किया गया है जहां पर टीकाकरण से ड्रॉप आउट रहे बच्चों व गर्भवती महिलाओं की संख्या अपेक्षाकृत अधिक है। इसी प्रकार, येलो व ग्रीन में ड्राप आउट बच्चों व महिलाओं की संख्या के हिसाब से श्रेणी बनाई गई हैं।
इसी प्रकार, उन्होंने बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे टीकाकरण अभियान से आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों में विद्यार्थियों को जागरूक करें। इसके अलावा, उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे आंगनवाड़ी वर्करों व आशा वर्करों की ड्यूटी लगाएं कि वे घर-घर जाकर लोगों को अभियान के बारे में जानकारी दें।
अभियान के तहत 5 वर्ष तक के लेफ्ट आउट और ड्रॉप आउट बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं जिनकी वैक्सीन की डोजेज छूट गई है, को सम्मिलित किया जाऐगा। इन चिन्हित लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन एवं टीकाकरण यू-विन के माध्यम से किया जाएगा।
0000
No Comment.