बिजली किल्लत व जल निकासी के समाधान के लिए आफताब अहमद ने ली अधिकारियों की बैठक
यूनुस अलवी मेवात
मंगलवार को नूंह विधायक व कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने नूंह रेस्ट हाऊस पर मेवात में बिजली की किल्लत सुधारने बिजली विभाग अधिकारियों व नूंह शहर में जल निकासी के लिए निगम परिषद अधिकारियों की बैठक ली।
विधायक आफताब अहमद ने बिजली अधिकारियों से जिले में प्रयाप्त बिजली आपूर्ति नहीं होने का कारण पूछते हुए अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्द इलाके में सुचारू बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। बिजली विभाग के एसडीओ अमित कुमार ने विधायक को बताया कि तकनीकी कारणों के कारण अपर्याप्त वोल्टेज व अपर्याप्त एम्पीयर की बीजली पिछे से आ रही है जिसके कारण परेशानी हो रही है। विधायक आफताब अहमद ने साफ कहा कि जल्द से जल्द तकनीकी कमियों को पूरा कर जिले में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि उन्हें जिले भर से बिजली किल्लत की शिकायतें मिल रही हैं, लोग भीषण गर्मी में बिना बिजली तंग है। अगर बिजली विभाग ने जल्द समाधान नहीं किया तो ग्रामीण धरना-प्रदर्शन तक कर सकते हैं और उनकी शिकायत जायज है।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि मंडकोला से आने वाली बिजली जो 370 एम्पीयर होनी चाहिए लेकिन मिल 270 एम्पीयर ही पा रही है इसे सुधारा जाए। घासेड़ा उजीना पावर स्टेशन में तकनीकी खामियों को दुरुस्त किया जाए, नूंह पावर हाऊस पर एक ट्रांसफॉर्मर की क्षमता को 16.5 से बढ़ाकर 31.5 एम वी ए किया जाए। मालब फीडर की बाइफर्कैशन की जाए, इसके लिए रानीका फीडर को एनरजाइज किया जाए और बाई, जयसिंहपुर, बीबीपुर, उजीना, मालब फीडर पर तार प्रथमकता पर बदलने का काम हो, 11000 वोल्टेज लाइनों के सही रखरखाव को सुनिश्चित किया जाए ताकि लोगों को दिक्कत का सामना ना करना पडे।
बिजली की समस्या के निवारण के लिए विधायक आफताब अहमद ने बिजली विभाग के महा निदेशक मौहम्मद शाईन आई ए एस से फोन कर बिजली समस्या के समाधान के लिए मांग की है। मौहम्मद शाईन ने विधायक को जल्द से जल्द समस्या के स्थाई समाधान का आश्वासन दिया और कहा कि प्राथमिकता पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
इन गांवों में बिजली समाधान की रखी बात :
मालब, आकेडा, दिहाना, बीरसीका, रानीका, मेवली, बाई, घासेड़ा, फिरोजपुर नमक, सालाहेड़ी, भपावली, देवला नंगली, जयसिंहपुर, रहणा, टपकन, सलम्बा, सूडाका, बैंसी, टांई, नूंह शहर, कोटला, अडबर, गोलपुरी, कैराका सहित 40 गांवों में बिजली समाधान की बात रखी।
वहीं विधायक आफताब अहमद ने नूंह नगर परिषद के ईओ सुरेश कुमार चौहान सहित अन्य अधिकारियों से बैठक कर जल भराव की निकासी के लिए कहा। विधायक ने साफ निर्देश देते हुए कहा कि एक हफ्ते के अंदर शहर से भल निकासी का प्रबंध हर हाल में होना सुनिश्चित किया जाए। स्कूल, कब्रिस्तान और घरों में जलभराव की स्थिती कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि नए पानी के पम्प प्राथमिकता पर जुटाए जाएं ताकि जल्द पानी निकासी प्रभावी रूप से की जा सके।
बता दें कि विधायक आफताब अहमद ने जल भराव के मामले को जिला उपायुक्त से लेकर विधानसभा में उठाया था, कुछ जल निकासी तो हुई लेकिन संसाधनों के आभाव में अभी जल भराव बना हुआ है। हाल ही में विधायक आफताब अहमद द्वारा विधानसभा में ये मुद्दा उठने के बाद प्रशासन को विधानसभा से पत्र लिखकर समाधान के लिए कहा गया है। नगर परिषद अधिकारी ने बताया कि हफ्ते भर में जल निकासी कर दी जाएगी। जरूरी संसाधन खरीदे व जुटाए जा रहे हैं।
इस दौरान पीसीसी सदस्य महताब अहमद सहित विभागों के अधिकारियों के अलावा दर्जनों गांवों के गणमान्य लोग मौजूद थे।
No Comment.