Khabarhaq

नगीना गांव के मेवात मॉडल संस्कृति स्कूल में हुआ हरियाणा उदय के आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन

Advertisement

उपायुक्त प्रशांत कुमार पहुंचे ब्लॉक फिरोजपुर झिरका के नगीना गांव में

 

नगीना गांव के मेवात मॉडल संस्कृति स्कूल में हुआ हरियाणा उदय के आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन

 

बीमारियों से बचाव के लिए 5 साल तक के बच्चों का टीकाकरण अवश्य करवाएं सभी अभिभावक : उपायुक्त प्रशांत पंवार

जिला में 7 अगस्त से 12 अगस्त तक चला जायेगा मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम

कार्यक्रम में उपायुक्त ने मूक बधिर बच्चों को एलिम्को कंपनी की ओर से दिए गए यंत्र भी वितरित किए।

उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

स्कूल के प्रांगण में हुआ मटका दौड़ व रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन

यूनुस अलवी मेवात:

ब्लॉक फिरोजपुर झिरका के गांव नगीना के मेवात मॉडल संस्कृति स्कूल में हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन की तरफ से किया गया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त प्रशांत पंवार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

उपायुक्त प्रशांत पंवार ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पांच वर्ष तक के बच्चों को बीमारियों से बचाव के लिए केंद्र सरकार मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम शुरू कर रही है। जिला में इसका शुभारंभ 7 अगस्त से होगा जोकि 12 अगस्त तक चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत पहले 2 साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाता था लेकिन अब इस अभियान के तहत 5 साल तक के बच्चों के टीकाकरण की शुरूआत की गई है। उपायुक्त ने ग्रामीणों से अपील की के सभी लोग अपने बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण अवश्य करवाएं।

कार्यक्रम में उपायुक्त ने मूक बधिर बच्चों को एलिम्को कंपनी की ओर से दिए गए यंत्र भी वितरित किए।

हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मटका दौड़ व रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । गांव के लोगों ने हरियाणा उदय कार्यक्रम में गांव में बिजली व पानी , तालाबों की स्थिति , लोगों के लिए परिवहन के साधन आदि समस्याओं को प्रमुखता से जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के समक्ष रखा। प्रशांत पंवार ने ग्रामीण ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि जिन समस्याओं का समाधान जिला प्रशासन के स्तर पर होगा उनका समाधान जल्द कर दिया जाएगा । जिन समस्याओं का समाधान चंडीगढ़ में आला अधिकारियों से बातचीत के बाद होगा वह जल्द ही चंडीगढ़ का दौरा करेंगे और समस्याओं का समाधान कराने की भरपूर कोशिश करेंगे।

जिला नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त रेनू सोगन ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के साथ – साथ आधार कार्ड से संबंधित अधिकतर शिकायतें ग्रामीणों की हैं। इसको लेकर गांव – गांव में कैंप लगाए जाएंगे और गांव में ही परिवार पहचान पत्र तथा आधार कार्ड में आ रही खामियों को दूर किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि गांव के अलावा अन्य गांवों में भी हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे। जिला प्रशासन के तमाम आला अधिकारी गांव जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे ताकि ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके।

हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम का अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है। गांव के लोगों ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर अपनी बात को मजबूती से रखा और जिला प्रशासन के अधिकारियों से इन समस्याओं का तत्काल समाधान करने की बात मजबूती से रखी। ।

इस अवसर पर सीईओ प्रदीप अहलावत, एसडीएम फिरोजपुर झिरका डा. चिनार चहल, नगराधीश गजेंद्र सिंह, जिला खेल अधिकारी वेदप्रकाश लांबा, डीएसपी सतीश वत्स, खंड शिक्षा अधिकार गीता आर्य सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website