प्राइवेट बस के ड्राईवर की लापरवाही ने अपने ही क्लीनर पर बस को चढ़ाकर जान ले ली।
पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर बस को अपने कब्जे में ले लिया है,
शव का पोस्टमार्टम कराने मंडी खेड़ा स्थित अल आफीया भेज दिया है।
वही पुलिस बीएस चालक की तलाश कर रही है।
यूनुस अलवी मेवात
आपको बता दें की बृहस्पतिवार को नूंह जिला के फिरोजपुर झिरका शहर के बस स्टैंड पर प्राइवेट बस के स्टार्ट नहीं होने के चलते क्लीनर ने बस के नीचे जाकर जब वायरिंग की जांच की तो बस अचानक स्टार्ट हो गई,। बस चालक यह भूल गया की उसका क्लीनर बस के ही नीचे है, जो तार लगा रहा है। बस चालक लापरवाही बरतते हुए बस को आगे ले जाने का प्रयास किया गया। इतने में क्लीनर बस के पिछले टायरों के नीचे दब गया। जिससे उसकी स्थिति काफी खराब हो गई । घायल अवस्था में उसे आसपास के लोगों और स्टैंड पर कार्य करने वाले कर्मचारियों द्वारा अलवर राजस्थान के निजी अस्पताल में इलाज के लिए दिया। जब घायल अवस्था में क्लीनर को ले जाया जा रहा था तो रामगढ़ के पास क्लीनर जाकिर निवासी बाघोर की मौत हो गई। उसके बाद उसे वापिस फिरोजपुर झिरका लाया गया। जहां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने शव को अल आफिया अस्पताल भेज दिया है। जिसका शुक्रवार को पोस्टमार्टम होगा।
जानकारी के अनुसार तिजारा फिरोजपुर चलने वाली एक प्राइवेट बस के चालक और परिचालक सुबह करीब आठ बजे फिरोजपुर झिरका बस स्टैंड पर पहुंचे। जब उनका सवारी ले जाने का समय हुआ तो बस स्टार्ट नहीं हुई। जिसके चलते चालक ने क्लीनर को गाड़ी के नीचे वायरिंग देखने के लिए कहा जैसे ही चालक वायरिंग को छेड़ने लगा गाड़ी स्टार्ट हो गई और चालक गाड़ी को आगे ले गया। इतने में ही क्लीनर गाड़ी के पिछले पहिए के नीचे दब गया। इस हादसे में परिचालक 32 वर्षीय जाकिर निवासी बाघोर राजस्थान की मौत हो गई।
आपको बता दे की पीछे 3 दिन से नूंह जिला के आधे दर्जन से अधिक युवकों की मौत हो चुकी है। जिनमे फिरोजपुर नमक के दो युवा, एक अब्बास की असैसीका के पास वही बिजोपुर के सरपंच को मौत सहित की मौत हो चुकी हैं।
No Comment.