बच्चों के समग्र विकास में राष्ट्रीय शिक्षा नीति कारगर : टी पी सिंह
– नई शिक्षा नीति में 5 + 3 +3 + 4 डिजाइन वाले शैक्षणिक संरचना का प्रस्ताव
– राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित
यूनुस अलवी मेवात:
राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय बाई के प्राचार्य टी पी सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 पर की आवश्यकता और स्कूली शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी देश के बच्चे उस देश के भविष्य के निर्माण स्तम्भ हैं। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में 5 + 3 +3 + 4 डिजाइन वाले शैक्षणिक संरचना का प्रस्ताव किया गया है जो 3 से 18 वर्ष की आयु वाले बच्चों को शामिल करता है । नई शिक्षा नीति में कक्षा 5 तक की शिक्षा में मातृभाषा या क्षेत्रीय भाषा को अध्ययन के माध्यम के रूप में अपनाने पर बल दिया गया है साथ ही इस नीति में मातृभाषा को कक्षा 8 और आगे की शिक्षा के लिए प्राथमिकता देने का सुझाव दिया गया है । स्कूली और उच्च शिक्षा में छात्रों के लिए संस्कृत और अन्य प्राचीन भारतीय भाषाओं का विकल्प उपलब्ध होगा परंतु किसी भी छात्र पर भाषा के चुनाव की कोई बाध्यता नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 पर के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी जरूरी गतिविधियों का पालन कर रहे हैं, ताकि स्कूली शिक्षा को नवीनीकरण और नवाचार के साथ बेहतर पहचान मिल सके। अगले 25 वर्षों में भारत को पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए नई शिक्षा नीति कारगर साबित होगी।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्कूली शिक्षा में समानता, समावेशिता और गुणवत्ता में सुधार पर जोर दिया जा रहा है। इस दृष्टि से ईसीसीई के अंतर्गत बाल वाटिका , निपुण भारत, विद्या प्रवेश, परीक्षा सुधार और कला-एकीकृत शिक्षा जैसी नवोन्मेषी शिक्षाशास्त्र जैसी पहल और बच्चों के बेहतर शिक्षण परिणामों और समग्र विकास के लिए खिलौना-आधारित शिक्षाशास्त्र को अपनाया जा रहा है।
प्राचार्य ने कहा कि सक्रिय भागीदारी के लिए और बच्चों के बारे में फीडबैक प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से पीटीएम आयोजित की जा रही हैं। अभिभावकों को ग्रैंड पेरेंट्स डे, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और स्काउट्स और गाइड्स द्वारा सर्व-धर्म प्रार्थना आदि पर विद्यालय परिवार के सदस्य के रूप में स्कूल कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जा रहा है। इस दौरान स्कूलों में नई शिक्षा नीति के उचित कार्यान्वयन और अनुवर्ती योजनाओं का अवलोकन करने के लिए प्रधानाध्यापकों और अन्य शिक्षाविदों ने विचार सांझा किए।
No Comment.