अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई : प्रशांत पंवार
– अवैध खनन करने पर 12 व्हीकल 3 पाउंड व लगाया लगभग 6 लाख जुर्माना
– अधिकारियों को ओवर लोडिंग गाड़ियों पर लगाम लगाने के निर्देश
यूनुस अलवी मेवात:
उपायुक्त प्रशांत पंवार ने कहा कि किसी को भी जिला में अवैध खनन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी और अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल में जिला में अवैध माइनिंग को लेकर समीक्षात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में अवैध खनन करने वाले लोगों के 12 व्हीकल इंपाउंड किए गए हैं और उन पर लगभग 06 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है । उन्होंने कहा कि जिला में ओवरलोडिंग गाड़ियों पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों को कहा गया है कि वह सभी ई – रवाना रसीद की कॉपी जरूर रखें , ताकि जब भी कोई ओवरलोडिंग की गाड़ी पकड़ी जाए तो उसके लोड से मिलान हो सके और अतिरिक्त लोड होने पर उस पर कानूनी कार्रवाई की जा सके । उन्होंने कहा कि जिला में अवैध माइनिंग की एक एफआईआर दर्ज की गई है जिसके तहत एक जेसीबी मशीन जब्त की गई है।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त राहुल, एसडीएम नूंह अश्वनी कुमार, जिला माईनिंग अधिकारी अनिल कुमार व जिला वनमंडल अधिकारी विजेंद्र सिंह सहित जिला के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
No Comment.