हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को गेटी में युवाओं को अपराध नशा एवं साइबरक्राइम छोड़ने के लिए पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया
यूनुस अपने मेवात:
हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को नूंह जिला की गेटी में युवाओं को अपराध, नशा एंव साइबर क्राइम छोडने के लिए उषा कुंडू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूंह की अगुवाई में पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उषा कुंडू ने कहा कि जिला नूंह की छवि को सुधारने के लिए यहां के लोगों को अपराध, साइबर क्राइम एवं नशे की लत को छोडऩा होगा। नशा देश की नींव को कमजोर कर रहा है । चंद लोगों द्वारा क्राइम करने की वजह से सारा नूंह जिला बदनाम हो रहा है ।
फिरोजपुर नमक स्थित गवर्नमेंट एजुकेशन टीचर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में आयोजित पुलिस की पाठशाला प्रोग्राम में अतिरिक्त एसपी ने कहा इस पाठशाला का उद्देश्य है सभी को कानून की पालना कराना एवं नशे के विरुद्ध अभियान चलाना हे । यह अभियान छह महीनों तक चलेगा । उन्होंने कहा जिला में पुलिस ने अभियान चलाकर काफी नशा तस्करों को दबोचकर उनके पास से काफी मात्रा में नशा की सामग्री बरामद की है ।
उन्होनें कहा कि पुलिस का उद्देश्य स्वस्थ युवां, स्वस्थ समाज, नशा मुक्त हरियाणा बनाने का है।
पुलिस की पाठशाला में सुरेंद्र किन्हा डीसपी मुख्यालय नूंह ने भी लोगों को नशे के बारे में विस्तार से बताया तथा कहा कि विलेज लैवल की मिशन टीम एवं ग्राम प्रहरी मिलकर अपने-अपने गांव में नशा बेचने, नशा करने वालों की पहचान कर उनसे नशा छुड़वाने का प्रयास करेगें ।
पुलिस की पाठशाला में जिस तरह से पुलिस अधिकारियों ने जनता के साथ सीधा संंवाद किया उसके बेहतर परिणाम सामने आएंगें । इससे ना केवल अपराध एवं नशा पर रोक लगेगी बल्कि पुलिस एवं जनता के बीच की दूरी भी कम होगी ।
इस अवसर पर नूंह सदर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, सरपंच फिरोजपुर नमक व फिरोजपुर नमक तथा आस-पास के गांवों के मौजीज व्यक्ति, स्कूल स्टाफ/बच्चे सहित काफी लोग मौजूद रहे।
No Comment.