दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेसवे पर रास्ता पार कर रही 42 वर्षीय महिला की सड़क दुर्घटना में मौत।
यूनुस अलवी मेवात:
: खंड के गांव पथराली में दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेसवे के नीचे बनी पुलिया में पानी भरा होने के चलते महिला ने एक्सप्रेस वे पार करने का प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार फिरोजपुर झिरका खंड के गांव पथराली की एक 42 वर्षीय महिला द्वारा दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेसवे पुल के नीचे बनाई गई, पुलिया में पानी भरा होने के चलते एक्सप्रेस-वे पर चढ़कर रास्ता पार कर रही थी कि अचानक तेज गति से आ रही,होंडा सिटी कार ने जोरदार टक्कर दे मारी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और वाहन को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेसवे पुल के नीचे पानी भरा होने के चलते 42 वर्षीय महिला असगरी पत्नी इदरीश एक्सप्रेसवे पर चढ़कर मुख्य मार्ग को पार कर रही थी की तेज रफ्तार आ रही एक हौंडा सिटी कार ने महिला को जोरदार टक्कर दे मारी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया जबकि वाहन को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को काबू में किया और शव पोस्टमार्टम हेतु मंडी खेड़ा के अस्पताल में पहुंचा दिया। पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर वाहन चालक के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
No Comment.