Khabarhaq

हिंसा के दौरान संपत्ति के नुकसान का ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से मुआवजा देगी सरकार

Advertisement

हिंसा के दौरान संपत्ति के नुकसान का ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से मुआवजा देगी सरकार

 

पोर्टल पर आवेदन करने संबंधी समस्या होने पर संबंधित एसडीएम कार्यालय में करें संपर्क – उपायुक्त

 

यूनुस अलवी मेवात।

ब्रज मंडल की धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा में जान-माल के नुकसान के लिए हरियाणा सरकार द्वारा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल बनाया गया है। हिंसा से प्रभावित कोई भी नागरिक https://ekshatipurtiharyana.gov.in पर अपनी संपत्ति के नुक़सान की जानकारी दर्ज करा सकता है। अगर किसी नागरिक को इस संबंध में कोई परेशानी आ रही है तो वह संबंधित एसडीएम कार्यालय में संपर्क कर सकता है।

 

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि ब्रज मंडल की धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा में व्यक्तिगत संपत्ति के नुकसान की भरपाई के लिए इस पोर्टल की शुरूआत की गई है। इस पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के आकलन तथा सत्यापन के उपरांत राज्य सरकार द्वारा संपत्ति के नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा

 

उन्होंने बताया कि जिला में इस हिंसा के दौरान हुई व्यक्तिगत संपत्ति के नुकसान की भरपाई के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। इस पोर्टल के माध्यम से हिंसा में प्रभावित लोगों को हुए नुक्सान का समयबद्ध तरीके से सत्यापन और मुआवजे के वितरण की प्रणाली में पारदर्शिता लाना है।

उपायुक्त ने बताया कि अगर अभी भी किसी नागरिक को आवेदन करने में दिक्कत हो रही है तो वह संबंधित एसडीएम कार्यालय में संपर्क कर सकता है। वहां से उनके आवेदन को ऑनलाइन करवाने में सहायता करवाई जाएगी।

 

-ये है ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर आवेदन की प्रकिया

 

उन्होंने बताया कि ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर हिंसा के दौरान हुई संपत्ति के नुकसान की जानकारी देने के लिए सबसे पहले https://ekshatipurtiharyana.gov.in (ई-क्षतिपूर्ति हरियाणा डाट जीओवी डाट इन) पर क्लिक करना होगा। पोर्टल ओपन होने के बाद सबसे पहले नागरिकों को अपना परिवार पहचान पत्र का नंबर डालना होगा। पीपीपी डालने के बाद दिए गए आप्शन पर क्लिक करके अपनी संपत्ति के नुकसान की जानकारी भरनी होगी। इसके साथ ही संपत्ति के नुकसान की फोटो भी अपलोड करनी है। उन्होंने बताया कि नागरिक अपनी संपत्ति के नुकसान की जानकारी कॉमन सर्विस सेंटर अथवा सरल केंद्र पर जाकर भी अपलोड करवा सकते हैं।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website