Khabarhaq

अमन-चैन व शांति बहाली में हर वर्ग का मिल रहा सहयोग : धीरेंद्र खड़गटा

Advertisement

अमन-चैन व शांति बहाली में हर वर्ग का मिल रहा सहयोग : धीरेंद्र खड़गटा

 

सौहार्दपूर्ण माहौल बना रही शांति कमेटियां 

 

सख्ती से की जा रही है धारा 144 की पालना 

 

सामान्य ढंग से हो रहा है बसों का संचालन

 

युवाओं से सोशल मीडिया को लेकर सावधान रहने की अपील

 

यूनुस अलवी मेवात।

 

उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि जिला नूंह में अमन-चैन व शांति बहाली में हर वर्ग का अच्छा सहयोग मिल रहा है। सभी गांवों में बनी शांति कमेटियां सौहार्दपूर्ण माहौल बना रही हैं तथा लोग एकजुट होकर भाईचारा का संदेश दे रहे हैं।

 

डीसी ने कहा कि जिला में धारा 144 की पालना सख्ती से की जा रही है। जिला प्रशासन व आम नागरिकों के सहयोग से अब जनजीवन सामान्य तरीके से पटरी पर लौट रहा है। हरियाणा राज्य परिवहन की बसों का संचालन भी सामान्य ढंग से चल रहा है। लोग आराम से अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं।

 

उपायुक्त ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे शांति बहाली में इसी प्रकार जिला प्रशासन का सहयोग करते रहें। नागरिकों के लिए जिला प्रशासन के द्वार 24 घंटे खुले हैं। किसी भी नागरिक को घबराने की जरूरत नहीं है। पुलिस प्रशासन आम लोगों की सुरक्षा व सहयोग के लिए हमेशा तैयार है।

उन्होंने कहा कि आजादी के इस अमृत काल में हमें अपने उन सभी पूर्वजों को याद करना चाहिए जिन्होंने देश की आजादी के लिए इतनी मुश्किलों का सामना किया था। उनके सपनों के अनुरूप हमें देश की प्रगति में अपना अभूतपूर्व योगदान देना है।

 

उन्होंने कहा कि आज हमारा देश विकसित होने के लक्ष्य की तरफ तेजी से कदम बढ़ा रहा है। इसके लिए हमें नई ऊर्जा, नई प्रेरणा, संकल्पों के साथ भाईचारा बनाते हुए आगे बढ़ना है। हम सभी को नकारात्मकता के भाव को छोड़कर सकारात्मक रुख अपनाना है।

 

उपायुक्त ने कहा कि जिला में सभी सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि तथा जिला प्रशासन के अधिकारी एकजुट होकर शांति बहाली के लिए कार्य कर रहे हैं। सभी का प्रयास है कि जिला के नागरिक दोबारा से उसी प्रकार अपनी दिनचर्या को शुरू करें। युवाओं से भी बार-बार सोशल मीडिया को लेकर सावधान रहने की अपील की जा रही है। इसके साथ ही सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करने वालों पर भी प्रशासन की कड़ी नजर है। अब तक ऐसे मामलों में 11 एफआईआर भी दर्ज की गई है। अगर कोई नागरिक सोशल मीडिया का ग़लत इस्तेमाल करेगा तो प्रशासन सख्ती के साथ पेश आएगा।

 

उन्होंने आमजन से पुनः अपील करते हुए कहा कि वे शांति बहाली में अपना योगदान दें और सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अफवाहो आदि की सूचना जिला प्रशासन को दें ताकि नियम अनुसार कार्यवाही की जा सके।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website