–अमन-चैन व शांति बहाली में हर वर्ग का मिल रहा सहयोग : धीरेंद्र खड़गटा
–सौहार्दपूर्ण माहौल बना रही शांति कमेटियां
–सख्ती से की जा रही है धारा 144 की पालना
–सामान्य ढंग से हो रहा है बसों का संचालन
–युवाओं से सोशल मीडिया को लेकर सावधान रहने की अपील
यूनुस अलवी मेवात।
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि जिला नूंह में अमन-चैन व शांति बहाली में हर वर्ग का अच्छा सहयोग मिल रहा है। सभी गांवों में बनी शांति कमेटियां सौहार्दपूर्ण माहौल बना रही हैं तथा लोग एकजुट होकर भाईचारा का संदेश दे रहे हैं।
डीसी ने कहा कि जिला में धारा 144 की पालना सख्ती से की जा रही है। जिला प्रशासन व आम नागरिकों के सहयोग से अब जनजीवन सामान्य तरीके से पटरी पर लौट रहा है। हरियाणा राज्य परिवहन की बसों का संचालन भी सामान्य ढंग से चल रहा है। लोग आराम से अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं।
उपायुक्त ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे शांति बहाली में इसी प्रकार जिला प्रशासन का सहयोग करते रहें। नागरिकों के लिए जिला प्रशासन के द्वार 24 घंटे खुले हैं। किसी भी नागरिक को घबराने की जरूरत नहीं है। पुलिस प्रशासन आम लोगों की सुरक्षा व सहयोग के लिए हमेशा तैयार है।
उन्होंने कहा कि आजादी के इस अमृत काल में हमें अपने उन सभी पूर्वजों को याद करना चाहिए जिन्होंने देश की आजादी के लिए इतनी मुश्किलों का सामना किया था। उनके सपनों के अनुरूप हमें देश की प्रगति में अपना अभूतपूर्व योगदान देना है।
उन्होंने कहा कि आज हमारा देश विकसित होने के लक्ष्य की तरफ तेजी से कदम बढ़ा रहा है। इसके लिए हमें नई ऊर्जा, नई प्रेरणा, संकल्पों के साथ भाईचारा बनाते हुए आगे बढ़ना है। हम सभी को नकारात्मकता के भाव को छोड़कर सकारात्मक रुख अपनाना है।
उपायुक्त ने कहा कि जिला में सभी सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि तथा जिला प्रशासन के अधिकारी एकजुट होकर शांति बहाली के लिए कार्य कर रहे हैं। सभी का प्रयास है कि जिला के नागरिक दोबारा से उसी प्रकार अपनी दिनचर्या को शुरू करें। युवाओं से भी बार-बार सोशल मीडिया को लेकर सावधान रहने की अपील की जा रही है। इसके साथ ही सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करने वालों पर भी प्रशासन की कड़ी नजर है। अब तक ऐसे मामलों में 11 एफआईआर भी दर्ज की गई है। अगर कोई नागरिक सोशल मीडिया का ग़लत इस्तेमाल करेगा तो प्रशासन सख्ती के साथ पेश आएगा।
उन्होंने आमजन से पुनः अपील करते हुए कहा कि वे शांति बहाली में अपना योगदान दें और सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अफवाहो आदि की सूचना जिला प्रशासन को दें ताकि नियम अनुसार कार्यवाही की जा सके।
No Comment.