बडी खबर–
नूंह जिला में 148 उपस्वास्थ्य केंद्र बनाने की जिला पंचायातें से मांगी जगह
-जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ने सभी बीडीपीओ को लिखा पत्र
-एक उपस्वास्थ्य केंद्र के निर्माण पर करीब 45 लाख रूपये की लागत आयेगी
-फिलहाल नूंह जिला में 111 उपस्वास्थ्य केंद्र काम कर रहे है।
नूंह जिला में 148 उपस्वास्थ्य केंद्र बनाने की जिला पंचायातें से मांगी जगह
-जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ने सभी बीडीपीओ को लिखा पत्र
-एक उपस्वास्थ्य केंद्र के निर्माण पर करीब 45 लाख रूपये की लागत आयेगी
-फिलहाल नूंह जिला में 111 उपस्वास्थ्य केंद्र काम कर रहे है।
यूनुस अलवी
ख़बर हक़,मेवात
नूंह जिला में 148 उपस्वास्थ्य केंद्र बनाये जाने की योजना है। केंद्रों के लिये जमीन उपलब्ध कराने के लिये स्वास्थ्य विभाग के आग्रह पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ने सभी बीडीपीओ को पंचायतों में पत्र लिखकर जल्द जमीन उपलब्ध कराने के आदेष दिये हैं। फिलहाल नूंह जिला में 111 उपस्वास्थ्य केंद्र काम कर रहे है। एक उपस्वास्थ्य केंद्र के निर्माण पर करीब 45 लाख रूपये की लागत आयेगी। नये उपस्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण के लिए 148 में 61 ग्राम पंचायत पहले ही अपना प्रस्ताव दे चुकी है। 87 ग्राम पंचायतों से अभी प्रस्ताव मिलने बाकी हैं।
सिविल सर्जन डाक्टर सुरेंद्र यादव ने बताया कि नूंह जिला में फिलहाल 111 उपस्वास्थ्य केंद्र कार्य कर रहे हैं लेकिन आबादी के हिसाब से व नाकाफी है। जिले में कम से कम 148 उपस्वास्थ्य केंद्रांे की आवष्यक्ता है। उन्होने बताया कि पंचायतों से जमीन का प्रस्ताव पारित होने के बाद वे इन सभी केंद्रों की मंजूरी के लिए सरकार को भेजेगें। उनको उम्मीद है कि मेवात जिला अतिपिछडे जिलो में षामिल होने के कारण सभी स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण की मंजूरी मिल जायेगी।
उन्होने बताया कि काफी समय पहले से ही इसके लिए ग्राम पंचायतों से जमीन देने के प्ररस्ताव मांगें थें 61 ग्राम पंचायतों ने प्रस्ताव दे भी दिये थे। लेकिन पंचायतों से चार्ज लेने के बाद यह मामला अटक गया। उन्होने जिला उपायुक्त के माध्यम से पंचायतों से जमीन का प्रस्ताव दिलवाने की मांग की है। उन्होने बताया कि एक उपस्वास्थ्य केंद्र के निर्माण पर करीब 45 लाख रूपये की लागत आयेगी।
सिविल सर्जन डाक्टर सुरेंद्र यादव ने बताया कि नूंह जिला में फिलहाल 111 उपस्वास्थ्य केंद्र कार्य कर रहे हैं लेकिन आबादी के हिसाब से व नाकाफी है। जिले में कम से कम 148 उपस्वास्थ्य केंद्रांे की आवष्यक्ता है। उन्होने बताया कि पंचायतों से जमीन का प्रस्ताव पारित होने के बाद वे इन सभी केंद्रों की मंजूरी के लिए सरकार को भेजेगें। उनको उम्मीद है कि मेवात जिला अतिपिछडे जिलो में षामिल होने के कारण सभी स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण की मंजूरी मिल जायेगी।
उन्होने बताया कि काफी समय पहले से ही इसके लिए ग्राम पंचायतों से जमीन देने के प्ररस्ताव मांगें थें 61 ग्राम पंचायतों ने प्रस्ताव दे भी दिये थे। लेकिन पंचायतों से चार्ज लेने के बाद यह मामला अटक गया। उन्होने जिला उपायुक्त के माध्यम से पंचायतों से जमीन का प्रस्ताव दिलवाने की मांग की है। उन्होने बताया कि एक उपस्वास्थ्य केंद्र के निर्माण पर करीब 45 लाख रूपये की लागत आयेगी।
क्या कहते हैं डीडीपीओ
जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी राकेष मोर ने बताया कि डीसी के आदेष पर जिले की ग्राम पंचायतों से उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए जमीन उपलब्ध कराने सभी खंड विकास एंव पंचायत अधिकारियों को पत्र लिखे है।
क्या कहते हैं बीडीपीओ
पुन्हाना के बीडीपीओ दिग्मबर सिंह ने बताया कि डीडीपीओ के आदेष पर पुन्हाना खंड के गांव जमालगढ़, अमीनाबाद, गोधोला, सिंगलहेरी, लफुरी, मुबारिकपूर, फरदरी, जहटना और राजपुर गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए जमीन मांगी गई है। उन्होने कहा सोमवार तक सभी पंचायतों से जमीन का प्रस्ताव कराकर उच्च अधिकारियों को भेज दिया जायेगा।
Author: Khabarhaq
Post Views: 435
No Comment.