पुन्हाना-पिनगवां में मनाया गया उपभोक्ता दिवस
फोटो-पिनगवां कार्यालय पर अधिकारी जानकारी देते हुऐ
ख़बर हक़, पुन्हाना
शुक्रवार को पुन्हाना और पिनगवां में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया। इस मौके पर खाद्य आपूर्ति विभाग के एएफएसओ इरषाद अहमद और अब्दुल अजीज ने उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया। अगर किसी उपभोक्ता के साथ धोखाधड़ी या ठगी होती है तो उनके लिए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 में पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने की व्यवस्था की गई है। उन्होने कहा कि दैनिक घरेलू वस्तु या कोई भी सामान खरीदते समय दुकानदार से उसका बिल अवश्य लेना चाहिए। ग्राहक कोई भी सामान माप तौल कर ही ले।
उन्होने कहा किसी भी सामान की एमआरपी से ज्यादा कीमत न दे। उन्होंने कहा कि ग्राहक को किसी प्रकार की परेशानी हो तो वे उपभोक्ता सहायता केंद्र के टोल फ्री नंबर 1800-180-2087,1967,14445,1800-
इस मौके पर षमीम हींगनपुर, जानू, सरपू, अरषद, साकिर, षरीफ, आबिद, अरषद और असलम सहित काफी लोग मौजूद रहे।
No Comment.