• पौंडरी हिंदू महापंचायत में, मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बदलने व नूंह जिला को समाप्त करने की उठी मांग
• विधायक मम्मन खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने गिरफ्तार करने की उठी मांग
• 28 अगस्त को दुबारा बृज मंडल यात्रा निकालने का हुआ फैसला
• मृतकों को एक करोड़, घायलों को 50 लाख और सरकारी नोकरी की रखी मांग
पंचायत ने 51 सदस्य कमेटी का किया गठन
यूनुस अलवी मेवात:
आपको बता दे की नूंह हिंसा के मामले को लेकर रविवार को पलवल जिले के पोंडरी गांव में हिंदू समाज की महा पंचायत आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता 52 पाल के प्रधान अरुण जेलदार ने की। इस मौके पर तावडू विधायक संजय सिंह सहित काफी लोग मौजूद रहे। इस मौके पर महापंचायत में 51 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया।
पंचायत में फैसला लिया है की बृजमंडल शोभायात्रा आगामी 28 अगस्त को दोबारा निकाली जाएगी। वहीं
महापंचायत में यह भी फैसला लिया गया की हिंसा मामले की जांच एनआईए को सौंपी जाए। नूंह हिंसा के दौरान जितने भी लोग मारे गए हैं, उनके परिजनों को एक – एक करोड़ रुपए का मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए। घायलों को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद की जाए। आरएएफ या किसी अन्य एजेंसी का स्थाई मुख्यालय नूंह में स्थापित किया जाए। हथियारों के लाइसेंस बनवाने के लिए विशेष रियायत दी जाए। हिंसा के दौरान गाड़ी जली, मकान व दुकान में तोड़फोड़ व आगजनी का आंकलन कर पूरा मुआवजा दिया जाए।
नूंह जिला खत्म किया जाए, नूंह बसे रुहिंगा बांग्लादेश के लोगों को जिले से बाहर किया जाए। दंगाइयों के नूंह में दर्ज हुए मुकदमों को गुड़गांव जिला या अन्य जिला में स्थानांतरण किया जाए ताकि सही कार्रवाई हो सके, नूंह हेडक्वार्टर पर एक बटालियन की तैनाती नियमित की जाए। महापंचायत के फैंसले को रतन सिंह सौरोत ने पढ़कर सुनाया।
हरियाणा गौरक्षक दल के उपाध्यक्ष आचार्य आजाद ने महापंचायत में फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र के विधायक मामन खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की। साथ ही महापंचायत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बदलने की भी मांग रखी। उन्होंने विधायक मामन खान को नूंह दंगे का जिम्मेदार ठहराया है। इस महापंचायत में हजारों की संख्या में हिन्दू समाज के लोग पहुंचे हैं। वहीं इस महापंचायत सोहना तावडू के विधायक संजय सिंह, पलवल के पूर्व विधायक सुभाष चौधरी भी पहुंचे हैं।
No Comment.