Khabarhaq

हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने डीसी-एसपी के साथ की बैठक • शांति बहाली को लेकर जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की

Advertisement

• हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने डीसी-एसपी के साथ की बैठक

• शांति बहाली को लेकर जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की

• ब्रज मंडल हिंसा मामले में अब तक 60 एफआईआर दर्ज  तथा 243 गिरफ्तार

 

यूनुस अल्वी नूंह मेवात

हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने आज जिला नूंह में शांति बहाली को लेकर जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होना चाहिए। भाटिया ने बुधवार को सर्किट हाउस में उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा तथा पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणियां के साथ बैठक में बोल रही थी।


उन्होंने कहा कि मानवता सबसे बड़ा धर्म है। जिला प्रशासन इसी प्रकार से लोगों व शांति कमेटियों के साथ मिल बैठकर लोगों में विश्वास बहाली के लिए काम करे। किसी भी जगह लोगों के बीच तनाव नहीं होना चाहिए।
हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि इसी तरह फिल्ड में रहकर यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी महिलाओं तथा बच्चों के मन में किसी तरह का अविश्वास पैदा ना हो।
उन्होंने कहा की हिसा के समय आयोग की ऐसी कोई बात सामने नही आई जिसमे महिलाओं के साथ कुछ गलत हुआ हो। अगर किसी पीड़ित महिला के पास ऐसा कोई ठोस सबूत हो की उसके साथ कुछ गलत हुआ हे तो पुलिस या उसे शिकायत दे सकते हैं।

इस पर उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा महिलाएं आयोग की चैरपर्षण को बताया की जिला प्रशासन के प्रयासों से अब जिला में पूरी तरह से शांति है। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों के तहत 21 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
सभी समुदाय के नागरिक शांति बहाली में अपना योगदान दे रहे हैं। सरकारी दफ्तर व शिक्षण संस्थान सामान्य तरीके से खुल रही है।

वही एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने महिला आयोग की चेयर पर्सन को बताया की ब्रज मंडल हिंसा मामले में अब तक 60 एफआईआर दर्ज हुई हैं तथा 243 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। वहीं सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने संबंधी 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज व एक को गिरफ्तार किया गया है। दोनो समुदाय के लोगो में आपसी भाईचारा कायम करने के प्रयास हो रहे हैं

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

Please try to copy from other website