• बृज 84 कोस यात्रा संपन्न होने पर हिन्दू मुस्लिमो ने किया भंडारा का आयोजन
•मेवात के नीमका गांव में दिखाई दी हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल
• नूंह हिंसा का नही दिखाई दिया कोई असर
• हिंदू मुस्लिमो ने एक साथ बैठकर खाया खाना
यूनुस अलवी मेवात:
आपको बता दे अभी नूंह हिसा के बाद फेसली भ्रांतियों के चलते भले ही देश के दूसरे राज्यों के बसे लोग यहां के हिंदू मुस्लिमो के प्रति गलत नजरिया रखते हो पर यहां का ऐसा हिंदू मुस्लिम भाई चारा कायम है की जिसे किसी भी कीमत पर तोड़ा नही जा सकता। मेवात से हाल ही में गुजरी 84 कोस परिक्रमा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। बृज 84 कोस यात्रा संपन्न होने पर आयोजित भंडारा में हिन्दू मुस्लिम समाज के लोगो ने जमकर खाने का आनंद लिया।
16 अगस्त को बृज मंडल 84 कोस यात्रा के सम्पन्न होने पर हिंदू समाज की ओर से मेवात के मुस्लिम गांव नीमका में 36 बिरादरी के लिए भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा में हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल दिखाई दी। भंडारा में हिन्दू मुस्लिम समाज के लोगो ने एक साथ भंडारा में बैठकर खाना खाया।
आपको बता दे की नूंंह जिला के उपमंडल पुनहाना के नीमका गांव में बुधवार 16 अगस्त को होडल गडी पट्टी के सौरौत जाटों द्वारा एक भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों हिंन्दू मुस्लिमों ने एक साथ बैठकर भंडारा में खाना खाया। नीमका गांव में हुए इस भंडारे में होडल गढीपट्टी व नीमका इन्दाना बिछौर गांव के हिंन्दू मुस्लिम सभी समाज के प्रमुख लोगों ने कहा की मेवात में सदियों से हिन्दू मुस्लिम भाईचारे कायम है। होडल चौबीसी का सबसे बड़ा गांव गढी पट्टी है, जिसमें मुस्लिमों के 12 गांव लगते हैं। गढी पट्टी के समस्त सौरौत परिवार जाटों द्वारा मुस्लिमो के सभी 12 गांव के लोगों को इस भंडारे में बुलाया गया।
गढी व नीमका गांव के मोजिज
व्यक्ति बलदेव पूर्व सरपंच गढी पट्टी, लाल राम प्रधान गढी, मकसूद खांन जिला पार्षद नीमका, बीरसिंह सरपंच नवलगढ़, लाल सिंह, सौकत अली इंन्दाना, गनी नंबरदार नीमका का कहना है कि इन गांवों में पहले से ही भाईचारा बरकरार है, ब्याह शादी में एक दूसरे के सुख दुख में सभी शामिल रहते हैं, यहां कोई हिंन्दू मुस्लिम वाली बात नहीं है। नीमका बिछौर गांव से ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा निकलती है, जिसमें आसपास के सभी हिंदू मुस्लिम मिलकर परिक्रमा यात्रियों की सेवा भाव में लग जाते हैं। ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा यात्रा 16 जुलाई से शुरु हुई और आज 16 अगस्त को यात्रा का समापन हुआ है।
यात्रा के सम्पन्न के मौके पर बुधवार को सौरौत जाट परिवार द्वारा एक भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें हिंदू मुस्लिमों ने एक साथ बैठकर खाना खाया, व आपस मे भाईचारे से रहने व अमन शांति की बात कही।
No Comment.