..पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजपाइयों ने श्रद्धांजलि अर्पित की
…..भाजपाइयों ने सुशासन दिवस के तौर पर मनाई पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती
Khabar Haq
Bhiwani
हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा’ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की यह मशहूर कविता आज भी लोगों की जुबान पर रहती है। भाजपा के फाउंडर मेंबर के साथ अटल बिहारी वाजपेयी जी एक शानदार कवि भी थे और उनकी कई कविताएं मशहूर हुईं। वे हमेशा अपने भाषणों में अपनी कविताएं सुनाया करते थे। आज भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती है।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की है ! श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाजपा नेता रीतिक वधवा ने कहा कि ने कहा कि देश और जनता की सेवा में सदैव तत्पर और निरंतर समर्पित रहने वाली हमारी पार्टी के लिए सेवा ही कर्म है और सेवा ही धर्म है. पूर्व प्रधानमंत्री भी सेवा और सुशासन के लिए जाने जाते हैं, इसीलिए उनकी जयंती को भाजपा सुशासन दिवस के तौर पर मनाती आ रही है. देश की प्रगति की दिशा में अटल बिहारी वाजपेयी जी का अमूल्य योगदान हमेशा याद रहेगा !
उन्होंने कहा कि अटल जी के कार्यकाल में देश ने पहली बार सुशासन को चरितार्थ होते देखा ! जहां एक ओर उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान, पीएम ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना जैसे विकासशील कार्य किए तो वहीं दूसरी ओर पोखरण परीक्षण व करगिल विजय से मजबूत भारत की नींव रखी ! उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी की बातें और विचार सदां तर्कपूर्ण होते थे और उनके विचारों में जवान सोच झलकती थी। यही झलक उन्हें युवाओं में लोकप्रिय बनाती थी। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी जब भी संसद में अपनी बात रखते थे तब विपक्ष भी उनकी तर्कपूर्ण वाणी के आगे कुछ नहीं बोल पाता था। अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने जीवन में पत्रकार के रूप में भी काम किया और लम्बे समय तक राष्ट्रधर्म, पांचजन्य और वीर अर्जुन आदि राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत अनेक पत्र-पत्रिकाओं का सम्पादन भी किया। अटल बिहारी वाजपेयी जी भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य थे और उन्होंने लंबे समय तक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे प्रखर राष्ट्रवादी नेताओं के साथ काम किया। भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री के रूप में देश के आर्थिक विकास और गरीब वर्ग के सामाजिक कल्याण के लिए उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अटल जी के विचारों को केंद्र में रखकर सुशासन व गरीब कल्याण के मार्ग पर अग्रसर है और भारत को विश्व में एक महाशक्ति बनाने के लिए कटिबद्ध है ! भारत के विकास और आम लोगों के लिए किए गए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के कार्य सदैव याद रखे जाएंगे. भारत के लिए उनके विचार भावी पीढ़ी को प्रेरणा देते रहेंगे.श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन. जिनेँद्र जैन, इमरान , रमेश चौधरी, देवेंद्र प्रताप सिंह, कुलदीप नेहरा, सावन जैन, सुनील , डा. योगेश, पंकज शर्मा, पंकज कुमार, नवीन कुमार, हेमंत, धीरज कुमार, महाबीर शर्मा, पंकज तिलक, रामअवतार,हेमंत, टेकचंद, जोगेंद्र, कमल, प्रेम कुमार, मुकेश कुमार, नरेंद्र, प्रदीप, राजेश, राजन, दीपक कुमार, ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
No Comment.