कांग्रेस की सरकार आने पर मेवातियों की यूनिवर्सिटी, मेवात केनाल और रेल की डिमांड होगी पूरी- भूपेंद्र हुड्डा
‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया ऐलान
कहा- भविष्य में हमारी सरकार करेगी मेवात की तमाम समस्याओं का निवारण
मौजूदा सरकार में स्कूल खाली, अस्पताल खाली, खजाना खाली, अब जनता करवाएगी कुर्सी खाली- हुड्डा
बीजेपी सरकार ने बनाया महंगाई, बेरोजगारी, किसानों पर अत्याचार और झूठ बोलने का रिकॉर्ड- दीपेंद्र हुड्डा
बीजेपी सरकार का जाना तय, लखनऊ से मिलेगा पहला झटका- दीपेंद्र हुड्डा
यूनुस अलवी
ख़बर हक़, 26 दिसंबर, मेवातः
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज नूंह में आयोजित ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का आयोजन जिले के विधायकों आफताब अहमद, मोहम्मद इलियास और मामन खान की तरफ से करवाया गया था। यहां बड़ी तादाद में पहुंचे लोगों ने विपक्ष के सामने अपनी समस्याएं रखीं। स्थानीय विधायकों ने हुड्डा सरकार के दौरान हुए विकास कार्यों और इलाके की मांगों का लेखा-जोखा पेश किया।
हुड्डा ने कहा कि मेवात से उनके परिवार का पुराना और भावनात्मक रिश्ता है। क्योंकि 1947 में उनके पिता श्री रणबीर सिंह हुड्डा जी एक बार महात्मा गांधी जी को मेवात लेकर आए थे। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान बड़ी तादाद में मेवात के लोगों ने देश के लिए शहादतें दी थीं। उन शहीदों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इसलिए मुख्यमंत्री रहते उन्होंने मेवात के लिए जो कार्य किए, उसे करना उनकी जिम्मेदारी थी। उनके कार्यकाल के दौरान मेवात में बहुत सारे कार्य हुए और कई बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी मिली। लेकिन, प्रदेश की बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी सरकार ने ना मेवात में कोई नया विकास कार्य करवाया और ना ही पिछली सरकार की मंजूरशुदा योजनाओं को आगे बढ़ाया।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम के जरिए वो लगातार जनता से रूबरू हो रहे हैं। आज महंगाई और भ्रष्टाचार लगातार बढ़ते जा रहे हैं और रोजगार घटते जा रहे हैं और जनता इसे महसूस कर रही है। हालात ऐसे हो गए हैं कि धीरे-धीरे सरकारी दफ्तर खाली हो रहे हैं, क्योंकि वहां पर कर्मचारी नहीं है। स्कूल खाली हो रहे हैं क्योंकि वहां पर टीचर्स नहीं हैं। अस्पताल खाली हो रहे हैं क्योंकि वहां डॉक्टर्स नहीं हैं। इतना ही नहीं, सरकार की कुनीतियों के चलते आज सरकार का खजाना भी खाली है, दुकानदार व व्यापारी का गल्ला भी खाली है और गरीब-मजदूर का पेट भी खाली है। इसीलिए अब जनता कह रही है कि ऐसी सरकार को कुर्सी भी खाली कर देनी चाहिए।
हुड्डा ने शायराना अंदाज में कहा कि ‘मेरा पानी उतरते देख किनारे पर घर मत बना लेना, मैं समुंदर हूं लौटकर जरूर आऊंगा।’ उन्होंने कहा कि जब वो लौटकर सत्ता में आएंगे तो मेवात में रेलवे लाइन लाने, यूनिवर्सिटी बनाने और मेवात कैनाल का विकास करने जैसी तमाम मांगों को पूरा किया जाएगा।
विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में हाजी सहाबु ने गंदे पानी की निकासी और मेवात कैनल फीडर का मुद्दा उठाया। नईम इकबाल ने यूनिवर्सिटी, मेवात कैडर और रेलवे लाइन की मांग रखी। ताहिर एडवोकेट ने वक्फ बोर्ड की जमीनों पर अवैध कब्जे हटाने की मांग रखी ताकि वहां पर नमाज पढ़ी जा सके। मोहम्मद ईसा ने नूंह से अलवर बॉर्डर राजस्थान तक फोरलेन सड़क की मांग रखी। साथ ही लोगों ने इलाके में मेट्रो लाइन लाने, मेडिकल कॉलेज की अनदेखी जैसे मुद्दा भी उठाया। इसके अलावा आंगनबाड़ी वर्कर्स, रोडवेज यूनियन, सफाई कर्मचारी, हरियाणा शारीरिक शिक्षा अध्यापक, छंटनीग्रस्त कर्मचारियों, कच्चे कर्मचारियों, सरपंचों, सामाजिक संगठनों, बेरोजगारों, महिलाओं और बुजुर्गों समेत अलग-अलग वर्गों ने भी माइक और ज्ञापन के जरिए विपक्ष तक अपनी अपनी समस्याएं पहुंचाईं। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी को आश्वासन दिया कि सड़क से लेकर सदन तक जनता की इन समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाकर समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।
इस मौके पर कांग्रेस विधायक दल के उप नेता व नूंह से विधायक चौधरी आफताब अहमद ने गुरुग्राम नमाज का मसला उठाते हुए कहा कि हम किसी का हक नहीं खेल रहे बल्कि हमारी वक्फ बोर्ड की जमीन से कब्जा हटाओ हम नामज खुले में नही पढ़ेंगे। आफ़ताब अहमद ने कहा मुख्यमंत्री रहते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मेवात में शिक्षा का कैडर बनाया, कोटला झील के निर्माण को मंजूरी दी, डेंटल कॉलेज की 100 सीटों, ड्राइविंग स्कूल, सालहेड़ी केंद्रीय विद्यालय, राजस्थान बॉर्डर तक फ़ॉर लेन, मेडिकल कॉलेज प्रदेश की सबसे बड़ी आईटीआई डाइट बाइट दो पॉलिटेक्निक कॉलेज सहित काफी काम किए और मंजूरी दी लेकिन भाजपा सरकार ने कांग्रेस की अधिकांश योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया या फिर कांग्रेस की योजनाओं पर अपना लेवल लगा रही है।
इस मौके पर कांग्रेस विधायक के पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा भाजपा नेता पहले गुरुग्राम में मुसलमानों को नमाज पढ़ने से रोक रहे थे लेकिन अब पटौदी में ईसाई धर्म के लोगों को उनके प्रार्थना करने से रोक रहे हैं 1 दिन ऐसा आएगा जब यह धार्मिक उन्माद पैदा कर देश में दलित और सिक्कों को भी उनकी प्रार्थना करने से रोकने का काम करेंगे उन्होंने कहा अगले मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा होंगे जिनके नेतृत्व में ही मेवात का फिर से विकास हो सकेगा भाजपा ने अब तक मेवात में कुछ नहीं किया केवल यहां की जनता को शब्द दिखाएं हैं और जाति धर्म पर लोगों को लड़ाने का काम किया है।
इस मौके पर सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव, विधायक गीता गुप्ता प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष फूलचंद मुलाना पूर्व मंत्री रघुबीर सिंह कादियान, विधायक ललित नागर, बीवी बत्रा, राव दान सिंह, विधायक मम्मन खान, पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, पूर्व विधायक शाहिदा खान, सहित 4 दर्जन विधायक एवं पूर्व विधायक मौजूद रहे।
No Comment.