–विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में गूंजा नमाज का मुद्दा
-आधा दर्जन कांग्रेस नेताओं ने उठाया मुद्दा
यूनुस अलवी
ख़बर हक़, मेवात
गुरुग्राम में बहुचर्चित नमाज के मुद्दे की गूंज रविवार को नूंह में आयोजित कांग्रेस के विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में जमकर गूंजा।
पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने कहा कि भाजपा ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है। आज भाजपा नेता मुस्लिमो को खुले में नमाज पढ़ने का विरोध कर रहे है। सरकार को चाहिय की 18 एकड़ वक़्फ़ बोर्ड की जमीन को खाली कराए।
विधायक राव सिंह ने कहा कि भाजपा भाई को भाई से और समुदाय को समुदाय से लड़ाने का काम कर रही है।
पूर्व मंत्री कर्ण दलाल ने कहा कि आज भाजपा और उनके नेता नमाज और पूजा में फ़र्ख डालकर विरोध कर रहे है जो गलत है। पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा के कहना है कि भाजपा सरकार गुरुग्राम में नमाज के विरोध कर ईश्वर अल्लाह को भी बांटने में लगी हुई है।
कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलयास ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी नेताओं ने गुरुग्राम में नमाज के विरोध के बाद अब पटौदी में क्रिसमस का विरोध कर दिखाया दिया कि आने वाले समय मे भाजपा के लोग सिख, दलित और अन्य समुदायों के भी विरोध करेंगे।
पूर्व मंत्री और विधायक गीता बुक्कन ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष देश मे किसी धर्म को उनकी पूजा नमाज से नही रोक सकते , उन्होंने ने गुरुग्राम में नमाज के विरोध करने वालो की कड़ी निंदा की। विधायक दल के उपनेता विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि धिक्कार है ऐसी सरकार पर जो धर्मो को आपस मे बांटने में लगी है। देश के कानून ने सभी धर्मों को उनके धर्म के मुताबिक इबादत और पूजा करने का अधिकार दिया है भाजपा उसे छिनने का काम कर रही है। विधायक मम्मन खान ने भी नमाज के मुद्दा उठाते हुए कहा सरकार के इस रवैये के खिलाफ मेवात के तीनों विधायको ने विधानसभा में नमाज का मुद्दा उठाया अगर सरकार नही मानी तो आगे भी उठाया जाएगा।
No Comment.