Khabarhaq

विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में गूंजा नमाज का मुद्दा -आधा दर्जन कांग्रेस नेताओं ने उठाया मुद्दा

Advertisement

विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में गूंजा नमाज का मुद्दा
-आधा दर्जन कांग्रेस नेताओं ने उठाया मुद्दा

यूनुस अलवी

ख़बर हक़, मेवात

गुरुग्राम में बहुचर्चित नमाज के मुद्दे की गूंज रविवार को नूंह में आयोजित कांग्रेस के विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में जमकर गूंजा।


पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने कहा कि भाजपा ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है। आज भाजपा नेता मुस्लिमो को खुले में नमाज पढ़ने का विरोध कर रहे है। सरकार को चाहिय की 18 एकड़ वक़्फ़ बोर्ड की जमीन को खाली कराए।
विधायक राव सिंह ने कहा कि भाजपा भाई को भाई से और समुदाय को समुदाय से लड़ाने का काम कर रही है।


पूर्व मंत्री कर्ण दलाल ने कहा कि आज भाजपा और उनके नेता नमाज और पूजा में फ़र्ख डालकर विरोध कर रहे है जो गलत है। पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा के कहना है कि भाजपा सरकार गुरुग्राम में नमाज के विरोध कर ईश्वर अल्लाह को भी बांटने में लगी हुई है।


कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलयास ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी नेताओं ने गुरुग्राम में नमाज के विरोध के बाद अब पटौदी में क्रिसमस का विरोध कर दिखाया दिया कि आने वाले समय मे भाजपा के लोग सिख, दलित और अन्य समुदायों के भी विरोध करेंगे।


पूर्व मंत्री और विधायक गीता बुक्कन ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष देश मे किसी धर्म को उनकी पूजा नमाज से नही रोक सकते , उन्होंने ने गुरुग्राम में नमाज के विरोध करने वालो की कड़ी निंदा की। विधायक दल के उपनेता विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि धिक्कार है ऐसी सरकार पर जो धर्मो को आपस मे बांटने में लगी है। देश के कानून ने सभी धर्मों को उनके धर्म के मुताबिक इबादत और पूजा करने का अधिकार दिया है भाजपा उसे छिनने का काम कर रही है। विधायक मम्मन खान ने भी नमाज के मुद्दा उठाते हुए कहा सरकार के इस रवैये के खिलाफ मेवात के तीनों विधायको ने विधानसभा में नमाज का मुद्दा उठाया अगर सरकार नही मानी तो आगे भी उठाया जाएगा।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website