Khabarhaq

बीजेपी सरकार ने महंगाई, बेरोजगारी, किसानों पर अत्याचार और झूठ बोलने का बनाया रिकॉर्ड- दीपेंद्र हुड्डा

Advertisement

बीजेपी सरकार ने महंगाई, बेरोजगारी, किसानों पर अत्याचार और झूठ बोलने का बनाया रिकॉर्ड- दीपेंद्र हुड्डा
-बीजेपी सरकार का जाना तय, लखनऊ से मिलेगा पहला झटका- दीपेंद्र हुड्डा

यूनुस अलवी
ख़बर हक़, नूंह/मेवात
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नूंह में आयोजित ‘विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सबसे पहले मेवात की जनता का धन्यवाद किया। क्योंकि, यहां की जनता ने 2019 विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सफाया करते हुए तीनों सीटें कांग्रेस को दी।


उन्होंने कहा कि मेवात हमेशा भाईचारे की मिसाल रहा है, जिसे लगातार चोट पहुंचाने की कोशिश हो रहे हैं। लेकिन जिस भाईचारे की नींव संविधान सभा में रहते हुए स्वर्गीय चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा ने रखी, उसे एकबार फिर स्थापित करना होगा। प्रदेश के विकास में मेवात की भी वहीं भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी, जो दूसरे इलाकों की होगी।

सांसद दीपेंद्र ने कहा कि मौजूदा सरकार ने मेवात समेत पूरे प्रदेश को विकास की पटरी से नीचे उतारने का काम किया है। जो प्रदेश 2014 से पहले प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, किसानों व खिलाड़ियों के सम्मान, कृषि उत्पादकता, गरीबों के हित की योजनाओं और रोजगार देने में नंबर वन था, वह आज बेरोजगारी, अपराध, किसानों पर अत्याचार भ्रष्टाचार में पहले पायदान पर पहुंच गया है। हम संकल्प लेते हैं कि जब तक हरियाणा दोबारा विकास की पटरी पर नहीं आता, यहां भाईचारा और खुशहाली पूरी तरह स्थापित नहीं होते, हम चैन की सांस नहीं लेंगे।

राज्यसभा सांसद ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार के दौरान मेवात में साढ़े पांच हजार करोड़ के विकास कार्य जिले में हुए। कोटला झील, प्रदेश की सबसे बड़ी आईटीआई, लड़कियों के लिए आईटीआई, ड्राइविंग स्कूल, आईएमटी, मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज, नए अस्पताल, नई सीएचसी, नई पीएचसी, होडल-पटौदी हाईवे जैसी तमाम परियोजनाएं जिले को मिलीं। हुड्डा कार्यकाल के दौरान ही मेवात को जिला बनाया गया। लेकिन लेकिन 7 साल के दौरान मौजूदा सरकार ने जिले में विकास का कोई नया कार्य करवाना तो दूर, हुड्डा सरकार के तयशुदा कार्यों को भी रोकने का काम किया।

सांसद ने मोदी-खट्टर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार ने ऐसे कई रिकॉर्ड स्थापित किए हैं, जो 70 साल में नहीं बने। 70 साल में पेट्रोल, डीजल रसोई गैस, खाद इतना महंगा कभी नहीं हुआ, जितना इस सरकार में हुआ। 70 साल में बैंकों का कर्ज, किसानों पर अत्याचार और बेरोजगारी इतने कभी नहीं बढ़े जितने इस सरकार में। ना ही 70 साल में देश को इतना तोड़ा गया और ना ही इतना झूठ बोला गया, जितना इस सरकार में। इसलिए इस सरकार को अब जाना पड़ेगा।

उन्होंने बताया उत्तर प्रदेश चुनाव में उनकी ड्यूटी लगी है और बीजेपी सरकार को पहला झटका लखनऊ से मिलेगा।

कार्यक्रम में हाजी सहाबु ने गंदे पानी की निकासी और मेवात कैनल फीडर का मुद्दा उठाया। नईम इकबाल ने यूनिवर्सिटी, मेवात कैडर और रेलवे लाइन की मांग रखी। ताहिर एडवोकेट ने वक्फ बोर्ड की जमीनों पर अवैध कब्जे हटाने की मांग रखी ताकि वहां पर नमाज पढ़ी जा सके। मोहम्मद ईसा ने नूंह से अलवर बॉर्डर राजस्थान तक फोरलेन सड़क की मांग रखी। साथ ही लोगों ने इलाके में मेट्रो लाइन लाने, मेडिकल कॉलेज की अनदेखी जैसे मुद्दा भी उठाया। इसके अलावा आंगनबाड़ी वर्कर्स, रोडवेज यूनियन, सफाई कर्मचारी, हरियाणा शारीरिक शिक्षा अध्यापक, छंटनीग्रस्त कर्मचारियों, कच्चे कर्मचारियों, सरपंचों, सामाजिक संगठनों, बेरोजगारों, महिलाओं और बुजुर्गों समेत अलग-अलग वर्गों ने भी माइक और ज्ञापन के जरिए विपक्ष तक अपनी अपनी समस्याएं पहुंचाईं। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी को आश्वासन दिया कि सड़क से लेकर सदन तक जनता की इन समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाकर समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।
****

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website