Khabarhaq

‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल’ पर पंजीकरण कराने वाले किसानों का निकाला जाएगा लकी ड्रा : डीसी शक्ति सिंह

Advertisement

मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल’ पर पंजीकरण कराने वाले किसानों का निकाला जाएगा लकी ड्रा : डीसी शक्ति सिंह
-लकी ड्रा में नाम आने वाले किसानों को दिया जाएगा नकद ईनाम : कैप्टन शक्ति सिंह
यूनुस अलवी
ख़बरहक़, नूंह 28 दिसंबर :
उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने जिला के किसानों का आह्वान किया है कि जो भी किसान ‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल’ पर पंजीकरण करेगा उसे ईनाम दिया जाएगा। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह जिला सचिवालय में मंगलवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल’ पर पंजीकरण कराने वाले किसानों को सीएससी के माध्यम से पुरस्कार दिया जाएगा। इसके लिए ड्रा निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। पोर्टल पर पंजीकरण होने से सरकार को योजनाएं बनाने में मदद मिलती है। इसका किसानों को कोई नुकसान नही है। उन्होंने कहा कि जिले में 864 सीएससी सेंटर संचालक हैं, जो अच्छा कार्य कर रहे हैं। कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सीएससी सेंटर संचालकों ने वैक्सीनेशन कार्य में सराहनीय कार्य किया है। डीसी ने कहा कि जिले के किसान एमएसपी पर फसलों को बचने के लिए कुछ फसलों का पंजीकरण पोर्टल पर करा लेते है जबकि सभी फसलों का पंजीकरण पोर्टल पर कराना जरुरी है। उन्होंने कहा कि मेवात जिले के किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण कराने में उतनी दिल चस्पी नही दिखा रहे जितनी उनको दिखानी चाहिए। उपायुक्त मीडिया के माध्यम से क्षेत्र के किसानों से अपील करते हुए कहा कि पंजीकरण कराने में बढ़चढ़ कर भाग ले इससे उनको कोई नुकसान नही है। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर जो किसानों में भ्रम है उसे किसान दिल से निकाल दे और योजनाओं का लाभ उठाएं।
 प्रदेश स्तर पर ड्राप आउट में सीएस ने दिया मेवात को सम्मान : ड्रॉपआउट बच्चों को स्कूल से जोडऩे के लिए शिक्षा विभाग नूंह के अधिकारियों ने अच्छा कार्य किया है, जिले के आठ हजार बच्चों को स्कूल से जोडा गया है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने पत्रकारों को बताया कि जिले में किन्ही कारणों से जो बच्चे स्कूल छोड गए थे, उन्हें स्कूल में दोबारा लाया गया है। डीसी ने कहा कि जिला के सभी बच्चों को शिक्षित किया जाए, इसी को ध्यान में रखते हुए जीरो ड्राप आउट पर कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि जीरो ड्राप आउट मिशन के तहत प्रति एक बच्चे विशेष रुप से लड़कियां जो इस क्षेत्र में सामाजिक, आर्थिक स्थिति और रिति रिवाजों के कारण वंचित थी, उनको स्कूल में दाखिला देकर सही दिशा देने के लिए जिले में ड्राप आउट विद्यार्थियों की पहचान कर उन्हें वापिस स्कूल भेजने का कार्य किया। मेवात को ड्राप आउट को रोकने में महिला की शिक्षा को बढावा देना है। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के प्रयास से स्कूल छोडऩे की दर में कमी आई है और नामांकन में सुधार हुआ है। डीसी ने कहा कि मेवात शिक्षा विभाग ने ड्राप आउट रोकने में सराहनीय कार्य किया है उनकी इस मेहनत व लग्न को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुशासन दिवस के अवसर पर पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में ना केवल प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया बल्कि सम्मान लेनी पहुंची टीम का दिल खोलकर सम्मान किया। अब वह दिन दूर नहीं जब मेवात शिक्षा के क्षेत्र में दूसरे जिलों के बराबर दिखाई देगा।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website