नूंह के युवाओं को फौज व पुलिस की भर्ती के लिए दी जाएगी मुफ्त कोचिंग : डीसी शक्ति सिंह
नीति आयोग ने जिले के पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के खोले रास्ते : कैप्टन शक्ति सिंह
यूनुस अलवी
ख़बर हक़, नूंह 28 दिसंबर :
उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि नूंह जिला के युवाओं को फौज और पुलिस में भर्ती के लिए कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तर पर ऐसे बच्चों का चयन किया जाएगा, जो फिजिकल में फिट है। उन्होंने कहा कि फिजिकल में अव्वल रहने वाले 200 युवाओं को कोचिंग दिलाई जाएगी, ताकि उन्हें लिखित परीक्षा में कोई कठिनाई न आए।
उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन ने एक योजना नीति आयोग के पास भेजी थी, जिसे मंजूरी मिल गई है। नव वर्ष 2022 के पहले माह में इस योजना पर कार्य शुरु हो जाएगा। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि मेवात के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए यह कोचिंग मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि मेवात के युवा फिजिकल तो पास कर लेते हैं, लेकिन लिखित परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं। मेवात के युवाओं को फौज और पुलिस में नौकरी दिलाने के मकसद से जिला प्रशासन ने नीति आयोग व सरकार को इस बारे में लिखा गया था कि फौज और पुलिस में मेवात के बच्चों की अधिक भागीदारी के लिए कोचिंग की व्यवस्था की जाए। जिसका सारा खर्च सरकार व जिला प्रशासन वहन करेगा।
उपायुक्त ने बताया कि जो युवा फौज और पुलिस में भर्ती के इच्छुक हैं, जल्दी ही जिला स्तर पर युवाओं का एक फिजिकल टेस्ट कराने जा रहे हैं। उन युवाओं में से 200 टॉप युवाओं को चुना जाएगा। जिनको जिला प्रशासन की ओर से फौज और पुलिस के लिखित परीक्षा में पास होने की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि उन्होंने कई बार जिले के सैकड़ों युवाओं को सडक़ किनारे भाग दौड करते देखा और इस बारे में सोचा गया और ड्राफ्ट तैयार कर नीति आयोग को भेजा अब इस पर अमल शुरु होने जा रहा है, जिले के युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
Author: Khabarhaq
Post Views: 252
No Comment.