-कोरोना की दोनो टीका ने लगवाने वालों पर पहली जनवरी से होगी सख्त कार्रवाई-SP वरुण सिंगला
-एसपी ने लोगों को 31 दिसंबर तक जागरूक करने थाना प्रभारियों को दिये सख्त आदेष
-पहली जनवरी से मास्क और कोराना डोज ने लगवाने वालों का होगा चालान, मुकदमा भी दर्ज हो सकता है
फोटो-वरूण सिंगला एसपी नूंह
यूनुस अलवी
नूंह
नूंह पुलिस कप्तान वरूण सिंगला ने बताया कि नव वर्ष में पहली जनवरी से जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज का टीका नहीं लगवाया होगा उनको सार्वजनिक स्थलों पर एंट्री नहीं मिलेगी। पहली जनवरी से दोनो वैक्सीन न लगवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जायेगी। ऐसे लोगों का चालान होगा और मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है। लोगों को जागरूक करने के लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों को आदेष दिये गये हैं।
एसपी ने बताया कि जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली है वे 31 दिसंबर तक टीका अवश्य लगवा लें। सरकार ने आदेष दिये हैं कि कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के पहली जनवरी से दोनों टीका ने लगवाने वाले लोगों को बस, ट्रेन, बैंक, मैरिज हाल, होटल, रेस्टोरेंट, सरकारी कार्यालयों, बाजारों, सब्जी मंडी, अनाज मंडी, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों व सार्वजनिक स्थलों में प्रवेश नहीं करने नहीं दिया जाएगा। जिस व्यक्ति के पास दोनों टीकों का सर्टिफिकेट होगा वही उपरोक्त जगोंह पर प्रवेष कर सकेगें।
उन्होने बताया कि पहली जनवरी से सार्वजनिक स्थानों या किसी भी कार्यालय पर आने वालों की जांच की जायेगी। जिनके पास दोनो टीकों का प्रमाण पत्र नहीं होगा उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। ऐसे लोगों के चालान काटे जायेगें और मुकदमा भी दर्ज हो सकेगें।
पहली जनवरी से पहले लोगों को जागरूक करने के लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों को आदेष दिये गये है। नियम का पालन ने करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
फ़ोटो-वरुण सिंगला पुलिस कप्तान नूंह
No Comment.