ब्रेकिंग न्यूज नूंह
कांग्रेस विधायक मामन खान इंजीनियर को सीजेएम जोगेंद्र सिंह की कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक में भेजने का आदेश दिया
तकरीबन 20 मिनट हुई थी, दोनों पक्षों के वकीलों की बहस कोर्ट ने सुनाया फैसला
• कांग्रेस विधायक मामन खान को मंगलवार को फिर अदालत में पेश किया गया
• दो दिन की रिमांड के बाद में 11 बजे मामन खान को नूंह अदालत में पेश किया गया
• नूंह हिंसा मामले में 4 दिन से पुलिस की हिरासत में थे मामन खान
• मामन खान फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक हैं
• मेवात पुलिस ने बृहस्पतिवार को राजस्थान के जयपुर से मामन खान को गिरफ्तार किया था।
• शुक्रवार को बड़कली चोक हिंसा मामले की एफआईआर नंबर 149 में दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था
• दो दिन की रिमांड के बाद रविवार यानी 17 सितंबर को मामन खान को पुलिस ने अदालत में पेश किया था
• पुलिस ने मुकदमा नंबर 149 के अलावा मुकदमा नंबर 137, 148 और 150 में भी गिरफ्तार कर लिया।
• 17 सितंबर को पुलिस ने मामन खान को मुकदमा नंबर 137 दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था
• आज करीब 11 बजकर 15। मिनिट पर मामन खान को नूंह अदालत में पेश किया गया।
• विधायक मामन खान के अदालत में पेशी से पहले भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था
• पुलिस आने जाने वालो को तलाशी लेती रही
यूनुस अल्वी नूंह मेवात
No Comment.