Khabarhaq

मामन खान से जेल में मिले विधायक आफताब और इल्यास • मामन खान की होंसला अफजाई • कहा पूरी कांग्रेस पार्टी मामन खान के साथ खड़ी है

Advertisement

• मामन खान से जेल में मिले विधायक आफताब और इल्यास

• मामन खान की होंसला अफजाई

• कहा पूरी कांग्रेस पार्टी मामन खान के साथ खड़ी है

 

(फोटो फाइल) फोटो विधायक आफताब अहमद, विधायक मोहम्मद इलियास, विधायक मामन खान

 

 

यूनुस अलवी

मेवात/नूंह

 

हरियाणा विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता एवं नूंह से कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद एवं पुनहाना से कांग्रेस विधायक चौधरी मोहम्मद इलियास, नूंह की सलंबा जेल में बंद फिरोजपुर झिरका से विधायक ममन खान से बुधवार को मुलाकात करने पहुंचे। करीब आधे घंटे की मुलाकात में जहां दोनों विधायकों ने मामन खान की हौसला अफजाई की वही उनको बताया कि पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है। नूंह हिंसा के आरोप में जेल में बंद विधायक मामन से दोनो कांग्रेसी विधायकों ने करीब आधे घंटे तक बातचीत की।

विधायक चौधरी आफताब अहमद और विधायक मोहम्मद इलियास ने बताया की उनके विधायक मामन खान को भाजपा सरकार ने एक सद्यंत्र के तहत फंसाया है। उनके ऊपर झूठे चार मुकदमे भी लगा दिए। इस झूठे मुकदमों में चार दिन के पुलिस रिमांड पर भी लिया गया। उसके बावजूद भी मेवात पुलिस विधायक मामन खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं जुटा पाई है। उनका कहना है की भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को ठीकड़ा कांग्रेस पर फोड़ना चाह रही है। इसलिए उनके विधायक को झूठा फंसाया गया है। उनका कहना है की अदालत पर उनका पूरा विश्वास है जल्दी ही जहा विधायक जमानत पर झोटेंगे वही उसकी बाद वह अदालत से निर्दोष भी साबित होंगे।

आफताब और इलियास का कहना है। नूंह हिंसा की असल भाजपा सरकार और जिला का प्रशाशन जिम्मेदार है। इतनी बड़ी यात्रा मेवात में होने वाली होती है और बिट्टू बजरंगी और मोनू मानेसर सोसल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालकर लोगो को उकसाने का काम करते हैं। बार बार सरकार और प्रशासन के संज्ञान में लाने के बावजूद यात्रा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गए। बल्कि नूंह के एसपी को छुट्टी पर भेज दिया जाता है और डीसी भी 31 जुलाई को आउट ऑफ स्टेशन होते है। शोभा यात्रा में कुछ लोग तलवार और गैर कानूनी हथियार लेकर आ जाते है और किसी को कानोकान खबर तक नहीं होती है। अवेध निर्माण के नाम पर गरीब और बेसहारा लोगो के आशियाना उजाड़ दिए जाते है। पुलिस भी एक तरफा कारवाई कर रही है। बिना किसी जांच के युवाओं को जेल भेजा जा रहा है।

मेवात में भाजपा से जुड़े नेता सब कुछ आंखे बंद कर तमाशा ही नही देख रहे बल्कि वे खुद निर्दोष लोगो को पकड़वाने का काम कर रहे है।

उनका कहना है की उनकी पार्टी शुरू से ही नूंह हिंसा की हाईकोर्ट के स्टिंग जज से जांच कराने की मांग कर रही। अगर सरकार निर्दोष है तो फिर वह जांच से क्यों दूर भाग रही है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website