Khabarhaq

पिपरौली में दीपो धारक की दुकान पर सीएम फ्लाइंग का छापा • 73 किलो चीनी कम मिली, विभागीय होगी कार्यवाही। • सीएम फलाइंग ने डीपो होल्डर की दुकान सील की

Advertisement

पिपरौली में दीपो धारक की दुकान पर सीएम फ्लाइंग का छापा

• 73 किलो चीनी कम मिली, विभागीय होगी कार्यवाही।

• सीएम फलाइंग ने डीपो होल्डर की दुकान सील की

 

फोटो पिपरोली में आरिफ डीपो धारक की दुकान को सील करते कर्मचारी

यूनुस अलवी

पुनहाना

पुनहाना उपमंडल के गांव पिपरौली में दीपो धारक की दुकान पर बुधवार को सीएम फ्लाइंग ने छापा मारा।जांच में टीम को 73 किलो चीनी कम मिली और कई अनियमिताएं भी पाई गई। विभागीय होगी कार्रवाई होगी। सीएम फलाइंग टीम ने डीपो होल्डर की दुकान को सील कर दिया है।

मुख्य मंत्री उड़न दस्ता टीम के अधिकारी सब इंस्पेक्टर सतेंद्र यादव ने बताया की उनको शिकायत मिली की गांव पिपरोली का डीपो धारक सरकार की तरफ से गरीब लोगो को वितरित किए जाने वाले राशन में गड़बड़ी कर रहा है।

मुख्य मंत्री उड़न दस्ता की टीम ने फूड एंड स्प्लाई विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर गांव पिपरोली के डीपो धारक आरिफ की दुकान पर छापा मारा। दुकान में रखे अनाज, तेल, चीनी आदि की जांच की गई तो स्टोर में 73 किलो चीनी कम पाई गई। इसके अलावा अन्य कुछ कमियां भी मिली हैं। इसलिए डीपो धारक की दुकान को सील कर दिया गया है। डीपो धारक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में ला

ई जाएगी।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website