पिपरौली में दीपो धारक की दुकान पर सीएम फ्लाइंग का छापा
• 73 किलो चीनी कम मिली, विभागीय होगी कार्यवाही।
• सीएम फलाइंग ने डीपो होल्डर की दुकान सील की
फोटो पिपरोली में आरिफ डीपो धारक की दुकान को सील करते कर्मचारी
यूनुस अलवी
पुनहाना
पुनहाना उपमंडल के गांव पिपरौली में दीपो धारक की दुकान पर बुधवार को सीएम फ्लाइंग ने छापा मारा।जांच में टीम को 73 किलो चीनी कम मिली और कई अनियमिताएं भी पाई गई। विभागीय होगी कार्रवाई होगी। सीएम फलाइंग टीम ने डीपो होल्डर की दुकान को सील कर दिया है।
मुख्य मंत्री उड़न दस्ता टीम के अधिकारी सब इंस्पेक्टर सतेंद्र यादव ने बताया की उनको शिकायत मिली की गांव पिपरोली का डीपो धारक सरकार की तरफ से गरीब लोगो को वितरित किए जाने वाले राशन में गड़बड़ी कर रहा है।
मुख्य मंत्री उड़न दस्ता की टीम ने फूड एंड स्प्लाई विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर गांव पिपरोली के डीपो धारक आरिफ की दुकान पर छापा मारा। दुकान में रखे अनाज, तेल, चीनी आदि की जांच की गई तो स्टोर में 73 किलो चीनी कम पाई गई। इसके अलावा अन्य कुछ कमियां भी मिली हैं। इसलिए डीपो धारक की दुकान को सील कर दिया गया है। डीपो धारक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में ला
ई जाएगी।
No Comment.